काबुल| काबुल हवाईअड्डे के बाहर गुरुवार को हुए विस्फोट में कई लोगों के घायल होने की आशंका है। काबुल एयरपोर्ट तालिबान के कब्जे के बाद देश छोड़ने की कोशिश कर रहे हताश अफगानों की भीड़ से भरा हुआ है। पेंटागन के प्रेस सचिव जॉन किर्बी ने एक ट्वीट में कहा, “हम काबुल हवाई अड्डे के बाहर विस्फोट की पुष्टि कर सकते हैं। इस समय मरने वालों की संख्या साफ नहीं है। हम ज्यादा जानकारी जुटाएंगे।”
बताया जा रहा है कि विस्फोट हवाईअड्डे के एक गेट के बाहर हुआ, जहां निकासी की निगरानी के लिए ब्रिटिश सैनिक तैनात हैं। एक आत्मघाती हमलावर का शक था।
बीबीसी ने ब्रिटेन के रक्षा मंत्रालय के सूत्रों के हवाले से कहा कि किसी भी ब्रिटिश लोगों के मौत की कोई रिपोर्ट नहीं है।
यह घटना पश्चिमी देशों द्वारा हवाईअड्डे पर आतंकवादी हमले की चेतावनी के बीच हुई है, क्योंकि विदेशी नागरिक का अफगानिस्तान छोड़ने का सिलसिला जारी है।
–आईएएनएस
और भी हैं
श्रीसैलम सुरंग हादसा : सीएम रेवंत रेड्डी ने सुरंग हादसे की समीक्षा की, बचाव कार्य तेज करने के दिए निर्देश
श्रीसैलम सुरंग हादसा : सेना की इंजीनियरिंग टास्क फोर्स ने संभाला मोर्चा, बचाव अभियान शुरू
दिल्ली को दुनिया का नॉलेज हब बनाने का लें संकल्प: धर्मेंद्र प्रधान