पणजी: गोवा यातायात पुलिस सेल ने शनिवार को एक एडवाइजरी जारी करते हुए सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे किकी चैलेंज को दोहराने वालों चालकों को चेतावनी दी और इस कृत्य को काफी खतरनाक करार दिया।
पुलिस ने इसके बजाए लोगों से शराब व धूम्रपान को छोड़ने जैसे चैलेंज को स्वीकार करने को कहा है। यातायात अधीक्षक दिनराज गोवेकर ने एक बयान में कहा, “लोगों से इस तरह के बेवकूफी भरे चैलेंजों से दूर रहने का आग्रह किया गया है। यहां तक की कुछ सनकी हस्तियां भी इसको कर रही हैं।”
राज्य के सूचना एवं प्रचार विभाग ने कहा, “इसके बजाए उनसे प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं में पास होने, फिट और स्वस्थ रहने, गरीब और जरूरतमंदों की मदद करने, धूम्रपान व शराब छोड़ने जैसे कुछ अच्छे चैलेंज स्वीकार करने को कहा गया है।”
बयान में कहा गया कि किकी चैलेंज अपनी खुद की और सड़क पर चलने वाले दूसरे लोगों की सुरक्षा के लिए काफी खतरनाक है। इस चैलेंज को फिल्माने वाले लोगों के खिलाफ भारतीय दंड सहिता और मोटर वाहन अधिनियम के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी जिसमें उनकी गिरफ्तारी और उनके वाहनों को जब्त किया जाना शामिल है।
कई राज्यों में पुलिस इस चैलेंज को फिल्माने के खिलाफ पहले ही एडवाइजरी कर चुकी हैं। इस चैलेंज में चलती गाड़ी से उतरकर, उसके दरवाजे के सामने नाचने और उसका वीडियो बनाया जा रहा है।
–आईएएनएस
और भी हैं
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का पेश किया दावा, 28 को लेंगे शपथ
संभल की घटना पर बोली कांग्रेस, ‘योगी राज में कोई सेफ नहीं’
संसद का शीतकालीन सत्र सोमवार से, पेश होंगे कई महत्वपूर्ण विधेयक