लखनऊ| समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा और कहा कि भाजपा लगातार किसानों का तिरस्कार कर रही है। किसान दंभी भाजपा को सड़क पर ले आएंगे।
अखिलेश यादव ने मंगलवार को ट्वीट के माध्यम से लिखा कि, भाजपा सरकार ने किसानों द्वारा बातचीत के लिए प्रस्तावित दिन के बदले बातचीत की तारीख आगे बढ़ाकर ये साबित कर दिया है कि कड़कड़ाती ठंड में अपना जीवन न्यौछावर कर रहे किसान उनकी प्राथमिकता में नहीं हैं। भाजपा लगातार किसानों का तिरस्कार कर रही है। किसान दंभी भाजपा को सड़क पर ले आएंगे।
उन्होंने इससे पहले अपने बयान में कहा था कि उत्तर प्रदेश सरकार किसानों को डराने के लिए प्रत्येक गांव में पुलिस भेज रही है। उन्होंने कहा कि सरकार धान खरीद की रिपोर्ट पर बहाना बना रही है, जबकि धान की लूट हो चुकी है। सच्चाई यह है कि इसका उद्देश्य गांव में डर पैदा करना है ताकि किसानों को आंदोलन से डराकर अलग रखा जा सके। किसानों से बात करने के नाम पर उन्हें धमकाया जा रहा है।
अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा लाख झूठ बोले किसान समझ गया है कि उसके फायदे के नाम पर बनाए गए कृषि कानून केवल छलावा है।
–आईएएनएस
और भी हैं
सूफी परंपरा के बारे में प्रधानमंत्री के विचार अद्भुत, मुसलमान भी पीएम मोदी के साथ : सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती
सीएम योगी के सलाहकार अवनीश अवस्थी का एक साल के लिए बढ़ा कार्यकाल
सहरी और इफ्तार के वक्त किया जाता है ऐलान, लाउडस्पीकर की मिले इजाजत : मौलाना बरेलवी