एस.पी. चोपड़ा,
नई दिल्ली। जी टीवी पर 12 जुलाई से प्रसारित होने जा रहे टीवी शो ‘कुंडली भाग्य’ में मुख्य भूमिका ‘ड्रीम गर्ल’ फेम की एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या लीड फीमेल के किरदार में नजर आएंगी.
एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या टीवी का एक जाना-पहचाना नाम हैं. इससे पहले श्रद्धा ‘मैं लक्ष्मी तेरे आंगन की’ और ‘तुम्हारी पाखी’ जैसे कामयाब टीवी शोज में काम चुकी हैं. ‘तेरे शहर में’ फेम की एक और हॉट एक्ट्रेस अंजुम फकीह सेकंड फीमेल लीड किरदार में नजर आएंगी.
‘कुंडली भाग्य’ में ‘ससुराल सिमर का’ के प्रेम यानी धीरज धूपर के अलावा मनित जौरा भी अपनी एक्टिंग का जौहर दिखते हुए नजर आएंगे. जैसा कि आप सबने टीवी शो कुमकुम भाग्य को अपना जबरदस्त प्यार दिया है.इसी प्यार को देखते हुए जी टीवी और शो की प्रोडूसर एकता कपूर ने ‘कुमकुम भाग्य’ के स्पिन-ऑफ शो ‘कुंडली भाग्य’ को बनाने का फैसला किया है.
बता दें की शो ‘कुमकुम भाग्य’ दर्शकों को बहुत ही पसंद आया है. इसी का नतीजा रहा है कि शो काफी लंबे समय तक टीआरपी रेटिंग में टॉप पर छाया रहा. टीवी शो नागिन 2 को मात देकर कुमकुम भाग्य ने नंबर वन की टीआरपी रेटिंग हासिल की थी.
अब तक शो में शो के लीड एक्टर अभि और प्रज्ञा की प्रेम कहानी को ही बड़े दिलचस्प अंदाज में दिखाया जा रहा था. इन दोनों की लव स्टोरी और इनके आस-पास के लोगों द्वारा रची गई साजिश से बचने क प्रयास दर्शकों को आकर्षित करने में सफल रहा था.
कुंडली भाग्य नाम से शुरु हो रहे शो में कुछ नए कैरेक्टर भी जुड़े हैं. जिससे इस बात की उम्मीद है कि शो को और भी रोचक बनाने का प्रयास किया गया होगा।
और भी हैं
ग्रैमी पुरस्कार विजेता रिकी केज ने हमारे भारतीय राष्ट्रगान का स्मारकीय संस्करण बनाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया
फौदा’ अभिनेता त्सही हलेवी ने इजराइल में निर्माता राहुल मित्रा के लिए शाहरुख खान का गाना ‘तुझे देखा तो…’ गाया
मूवी रिव्यू: सपनों को साकार करने का मैसेज देती है फिल्म ‘जहानकिल्ला’