मुंबई| बॉलीवुड जोड़ी कुणाल खेमू और सोहा अली खान माता-पिता बन गए हैं। उनके घर एक बेटी ने जन्म लिया है। सोहा ने शुक्रवार सुबह बेटी को जन्म दिया।
इस मौके पर सोहा के पति कुणाल ने कहा कि वह बहुत खुश हैं।
We are over the moon to share we have been blessed with a beautiful baby girl on this auspicious day Thank you for the love&blessings
— kunal kemmu (@kunalkemmu) September 29, 2017
कुणाल ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा, “हमें यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि हमारे यहां इस शुभ दिन पर एक सुंदर सी बेटी ने जन्म लिया है। आपके प्यार और शुभकामनाओं का शुक्रिया।”
कुणाल और सोहा मई 2012 से लिव इन रिलेशनशिप में थे। इसके बाद इन्होंने जुलाई 2014 में सगाई और जनवरी 2015 में शादी की थी।
यह जोड़ी फिल्म ‘ढूंढते रह जाओगे’, ‘मिस्टर जो बी कारवाल्हो’ में एक साथ नजर आ चुकी है।
–आईएएनएस
और भी हैं
राहुल मित्रा के ‘टेडएक्स टॉक’ ने जीता लोगों का दिल
ग्रैमी पुरस्कार विजेता रिकी केज ने हमारे भारतीय राष्ट्रगान का स्मारकीय संस्करण बनाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया
फौदा’ अभिनेता त्सही हलेवी ने इजराइल में निर्माता राहुल मित्रा के लिए शाहरुख खान का गाना ‘तुझे देखा तो…’ गाया