नई दिल्ली| दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को दिल्ली नगर निगम चुनाव में भाजपा की जीत के लिए उसे बधाई दी और दिल्ली की बेहतरी के लिए अपनी पार्टी के समर्थन का आश्वासन दिया।
केजरीवाल ने ट्विटर पर कहा, “मैं भाजपा को तीनों एमसीडी (दिल्ली नगर निगम) में उनकी जीत के लिए बधाई देता हूं। दिल्ली की भलाई के लिए मेरी सरकार एमसीडी के साथ काम करने के लिए उत्सुक है।”
I congratulate BJP on their victory in all 3 MCDs. My govt looks forward to working wid MCDs for the betterment of Delhi
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) April 26, 2017
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सभी -पूर्व, दक्षिण और उत्तर दिल्ली- तीनों निगमों में भारी जीत दर्ज कराई है। पार्टी ने अभी तक 143 सीटें जीत ली है और यह 31 सीटों पर आगे चल रही है।
आम आदमी पार्टी ने 35 सीटों पर जीत हासिल कर ली है और 16 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि कांग्रेस केवल 22 सीटें जीत पाई है और चार पर बढ़त बनाए हुए है।
–आईएएनएस
और भी हैं
महाकुंभ में किन्नर अखाड़ा बना आकर्षण का केंद्र
केंद्रीय कर्मचारी अब तेजस, वंदे भारत और हमसफर जैसी ट्रेनों में भी कर पाएंगे एलटीसी का इस्तेमाल
मप्र की शहडोल रीजनल इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव में आए 32 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव