नई दिल्ली| भारतीय जनता पार्टी ने केजरीवाल सरकार पर राशन वितरण में हीलाहवाली करने और गंदा पानी सप्लाई करने का आरोप लगाया है। भाजपा के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष आदेश कुमार गुप्ता ने कहा है कि केजरीवाल के शासन में दिल्ली की जनता को नाले का पानी पीना पड़ रहा है और राशन केवल आम आदमी पार्टी समर्थकों को दिया जा रहा है। ऐसे कुकर्मों को भगवान भी माफ नहीं करेंगे। केजरीवाल सरकार ने आखिर क्यों केंद्र सरकार की योजना को लागू न करके दिल्ली वालों को लाभ से वंचित रखा? प्रदेश अध्यक्ष आदेश कुमार गु्प्ता ने कहा कि केजरीवाल सरकार ने पिछले 7 सालों में एक भी राशन कार्ड क्यों नहीं बनवाया। जब देश के 34 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेश में योजना लागू है तो केजरीवाल सरकार क्यों नहीं कर रही है। प्रदेश भाजपा ने केजरीवाल सरकार के खिलाफ वन नेशन वन राशन कार्ड लागू न करने पर किया विरोध प्रदर्शन। अगर आप भाजपा समर्थक हैं तो दिल्ली में आपको पानी और राशन नहीं देगी केजरीवाल सरकार।
आदेश गुप्ता ने कहा, “इससे ज्यादा और क्या शर्मनाक हो सकता है कि कोई मुख्यमंत्री जनता को पानी और राशन उनकी पार्टी या विचारधारा देखकर देगा। बेशर्मी की सारी हदों को पार कर चुकी है केजरीवाल सरकार।”
–आईएएनएस
और भी हैं
संभल की घटना पर बोली कांग्रेस, ‘योगी राज में कोई सेफ नहीं’
एक्सिस माय इंडिया एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में महायुति को बहुमत, एमवीए को झटका
मध्य प्रदेश की पहली मेडिसिटी का उज्जैन में भूमि पूजन