चेन्नई : केरल के मुख्यमंत्री पिनारई विजयन को चेन्नई के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक अधिकारी ने शनिवार को इसकी जानकारी दी। प्रवक्ता ने कहा कि विजयन को आधी रात के आसपास अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया।
अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री को एक यूरोलोजिस्ट की निगरानी में भर्ती कराया गया है और उनका चेकअप किया जा रहा है।
हालांकि, अभी तक उनकी सही बीमारी का पता नहीं चल सका है।
उनके स्वास्थ्य के संबंध में रिपोर्ट बाद में जारी की जाएगी।
–आईएएनएस
और भी हैं
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और अमिताभ कांत आईएएस सज्जन यादव की नई किताब ‘स्केलिंग माउंट यूपीएससी, युवा आईएएस अधिकारियों की प्रेरक कहानियां’ का विमोचन
आतंकवाद और उसके ‘मूल’ के खिलाफ होनी चाहिए निर्णायक लड़ाई : उमर अब्दुल्ला
पूर्वोत्तर राज्यों के साथ क्षेत्रीय विद्युत सम्मेलन