तिरुवनंतपुरम: भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने मंगलवार को कहा कि केरल तटों पर दक्षिणपश्चिम मानसून की पहली बारिश होने के साथ भारत में बारिश का मौसम पूर्वानुमान से तीन दिन पहले ही पहुंच गया है।
आईएमडी ने कहा, “बीते तीन-चार दिनों से केरल में व्यापक बारिश हुई है। केरल में मानसून की बारिश की निगरानी के 14 केंद्रों ने 25 मई से 60 फीसदी से ज्यादा बारिश की सूचना दी है।
दक्षिण पश्चिम मानसून, दक्षिणपूर्व अरब सागर, मालदीव इलाके, पूरे लक्षद्वीप, तमिलनाडु के कुछ हिस्सों की तरफ बढ़ चुका है।
मानसून के उत्तर की तरफ बढ़ने के साथ बारिश के मौसम की शुरुआत मानी जाती है।
भारत में 2018 में 97 % बारिश के साथ सामान्य मानसून रहने की उम्मीद है, जो देश की अर्थव्यवस्था के लिए जरूरी है।
–आईएएनएस
और भी हैं
संभल की घटना पर बोली कांग्रेस, ‘योगी राज में कोई सेफ नहीं’
एक्सिस माय इंडिया एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में महायुति को बहुमत, एमवीए को झटका
मध्य प्रदेश की पहली मेडिसिटी का उज्जैन में भूमि पूजन