कोलकाता। खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) के 2017 के कैलेंडर व डायरी में महात्मा गांधी की जगह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर छापे जाने की घटना पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को नाखुशी जताई है।
ममता ने ट्वीट किया, “केवीआईसी के 2017 के कैलेंडर व डायरी में गांधी जी की जगह मोदी की तस्वीर छापी गई है।”
तृणमूल कांग्रेस की नेता ने कहा कि महात्मा गांधी हमारे राष्ट्रपिता हैं।
उन्होंने कहा, “महान प्रतीक चरखा तथा महात्मा गांधी की जगह मोदी बाबू ने ले ली है। गांधीजी देश के राष्ट्रपिता हैं, मोदीजी क्या हैं?”
(आईएएनएस)
और भी हैं
दिल्ली चुनाव : नई दिल्ली सीट से केजरीवाल को अन्ना आंदोलन के उनके साथी देंगे चुनौती
‘दिल्ली में फिर बनेगी केजरीवाल की सरकार’ : गोपाल राय
दिल्ली चुनाव 2025 : भाजपा ने जारी की चौथी लिस्ट, ग्रेटर कैलाश से सौरभ भारद्वाज के खिलाफ शिखा राय को उतारा