मुंबई| अभिनेता अक्षय कुमार अपने बेहतरीन एक्शन के साथ ही कॉमेडी के लिए भी जाने जाते हैं। बॉलीवुड अभिनेता ने कहा कि एक कलाकार कॉमेडी के बिना कुछ भी नहीं है।
अक्षय ने अपने बयान में कहा, “कॉमेडी एक कला है, नकल उतराना और मजाक बनाना जिसका हिस्सा है। आप कला को किस रूप में लेते हैं, वही उसे अलग बनाता है। मेरा मानना है कि एक कलाकार कॉमेडी के बिना कुछ भी नहीं है।”
उन्होंने कहा, “मैंने कई फिल्मों में काम किया है, जिनमें कॉमेडी प्रमुख रही है।”
अभिनेता ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ में सुपर जज के रूप में नजर आएंगे।
शो के बारे में अक्षय ने कहा कि वह प्रतिभागियों द्वारा अपना मजाक बनाया जाना पसंद करेंगे। उन्हें लगता है कि वह इसका भरपूर मजा लेंगे।
इस शो का प्रसारण शनिवार से शुरू हो रहा है। शो में हास्य कलाकार जाकिर खान, मल्लिका दुआ और हुसैन दलाल मेंटर के रूप में नजर आएंगे।
–आईएएनएस
और भी हैं
राहुल मित्रा के ‘टेडएक्स टॉक’ ने जीता लोगों का दिल
ग्रैमी पुरस्कार विजेता रिकी केज ने हमारे भारतीय राष्ट्रगान का स्मारकीय संस्करण बनाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया
फौदा’ अभिनेता त्सही हलेवी ने इजराइल में निर्माता राहुल मित्रा के लिए शाहरुख खान का गाना ‘तुझे देखा तो…’ गाया