नई दिल्ली| दिल्ली सरकार के मुताबिक कोरोना वैक्सीन बनकर तैयार हो जाने पर यह वैक्सीन हर भारतीय को मुफ्त में मिलनी चाहिए। दरअसल भाजपा ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए जारी किए गए अपने घोषणा पत्र में कोविड-19 की वैक्सीन फ्री देने का वादा किया है। भाजपा के इस घोषणापत्र के बाद राजनीतिक दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप चल रहा है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को कहा, “पूरे देश को फ्री वैक्सीन मिलनी चाहिए। यह पूरे देश का अधिकार है।”
इससे पहले आम आदमी पार्टी ने भाजपा पर तंज करते हुए कहा था कि जो भारतीय भाजपा को वोट नहीं देते हैं क्या उन्हें भी फ्री वैक्सीन मिलेगी।
गौरतलब है कि दिल्ली में अब तक 3.48 लाख से अधिक कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं। दिल्ली में कोरोना से 6,000 से अधिक व्यक्तियों की मौतें भी हुई हैं। दिल्ली में कोरोना के 26,000 से ज्यादा एक्टिव केस हैं।
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बिहार के चुनावी घोषणापत्र के तहत कहा था कि बिहार के हर व्यक्ति को फ्री कोविड-19 वैक्सीन दी जाएगी।
–आईएएनएस
और भी हैं
सीएम आतिशी ने रोहिणी में नये स्कूल का उद्घाटन किया, कहा- ‘हर बच्चे को वर्ल्ड क्लास शिक्षा देना हमारा मकसद’
दिल्ली : आम आदमी पार्टी ने जारी की उम्मीदवारों की पहली सूची
दिल्ली में प्रदूषण से हाल बेहाल, कई इलाकों में एक्यूआई 400 पार