मुंबई | दिल्ली सरकार द्वारा शहर में शराब की बिक्री पर 70 फीसदी ‘विशेष कोरोना शुल्क’ लागू किए जाने के बाद मंगलवार को यूनाइटेड स्प्रिरिट्स और राडिको खेतान सहित प्रमुख शराब कंपनियों के शेयर लुढ़क गए।
दूसरे राज्यों जैसे आंध्र प्रदेश ने भी शराब पर कर बढ़ाया है। ऐसा राजस्व संग्रह को बढ़ाने के सभी उपायों के मद्देनजर किया गया है, जिससे कोविड-19 प्रकोप से लड़ा जा सके।
मैजिक मोमेंट्स और रामपुर इंडियन सिंगल माल्ट व्हिस्की बनाने वाली कंपनी राडिको खेतान के शेयर सुबह लगभग 11.30 बजे 303.85 रुपये पर थे, जो एक दिन पहले की क्लोजिंग के समय की कीमत से 12.75 रुपये या 4.03 फीसदी कम है।
यूनाइटेड स्प्रिरिट्स का शेयर भी 527.65 रुपये प्रति शेयर रहा। इसमें एक दिन पहले की क्लोजिंग कीमत से 13.95 रुपये या 2.58 फीसदी की गिरावट रही। यूनाइटेड स्प्रिरिट्स ब्लैक लेबल, ब्लैक डॉग व दूसरे ब्रांड का उत्पादन करती है।
सोमवार देर जारी एक आदेश में वित्त विभाग ने शुल्क लागू किया। आदेश में कहा गया है कि यह अधिकतम खुदरा मूल्य का 70 फीसदी है।
–आईएएनएस
और भी हैं
डालमिया उद्योग 3000 करोड़, महान एनर्जन लिमिटेड 2500 करोड़, अल्ट्राटेक सीमेंट 3000 करोड़ तथा पतंजलि आयुर्वेद 1000 करोड़ रूपये का करेगा निवेश
इंदौर को मिला सर्वश्रेष्ठ जिले का राष्ट्रीय जल पुरस्कार राष्ट्रपति श्रीमती मुर्मु ने किया सम्मानित
रीवा एयरपोर्ट से यात्री विमान के साथ मालवाहक विमान भी उड़ेंगे: मुख्यमंत्री डॉ. यादव