मुंबई| अभिनेत्री डायना पेंटी मुंबई पुलिस के समर्थन और उनकी सहायता करने के लिए द खाकी प्रोजेक्ट नामक एक पहल के साथ आगे आई हैं। अभिनेत्री ने कहा, “खाकी प्रोजेक्ट के साथ हम मुंबई पुलिस को अपनी सहायता और समर्थन देना चाहते हैं, जो लॉकडाउन के दौरान हमें सुरक्षित रखने और कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए अथक परिश्रम करते रहे हैं। कोविड-19 महामारी की लड़ाई में ये पहली श्रेणी में रहे हैं और वे जो कुछ भी करते आए हैं उनके लिए उन्हें शुक्रिया कहने का यह एक छोटा सा तरीका है।”
अभिनेत्री ने हैंड सैनिटाइजर और सेफ्टी आईवियर जैसी जरूरत की चीजों के साथ मुंबई पुलिस की ओर मदद का हाथ आगे बढ़ाया है।
वह कहती हैं, “सलाम बॉम्बे फाउंडेशन के सहयोग से हमने शहर भर के पुलिस स्टेशनों में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से संपर्क किया। हमने उनसे पूछा कि हम किस तरह से उनकी मदद कर सकते हैं। हमने सोचा कि उन्हें किन चीजों की जरूरत है इस बारे में उनसे ही पूछना सबसे बेहतर होगा।”
इस मुश्किल घड़ी में पुलिस की मदद कर डायना को काफी अच्छा महसूस हो रहा है।
उन्होंने कहा, “मुंबई पुलिस ने लॉकडाउन को काफी सुचारू रूप से सुनिश्चित कराया है और अपनी जिम्मेदारी से परे जाकर मुसीबत में फंसे लोगों की मदद की है। हम उम्मीद करते हैं कि एक छोटे से ही पैमाने पर सही, लेकिन हम उनके लिए कुछ कर पाए हैं।”
–आईएएनएस
और भी हैं
अक्षय कुमार, वीर पहाड़िया दिनेश विजन और अमर कौशिक ने दिल्ली में किया फिल्म ‘स्काई फोर्स’ का प्रमोशन
सैफ पर हमला करने वाले का चेहरा आया सामने, सीसीटीवी फुटेज में सीढ़ियों से उतरता दिखा
सैफ अली खान पर हमले का खुलासा, आरोपी ने मांगे थे एक करोड़ रुपये