✅ Janmat Samachar.com© provides latest news from India and the world. Get latest headlines from Viral,Entertainment, Khaas khabar, Fact Check, Entertainment.

कोविड-19 : नोएडा में घर बैठे मंगा सकेंगे दवाई

नोएडा : कोरोना वायरस से पूरे देश मे इन वक्त हाहाकार मचा हुआ है, वहीं इसके खिलाफ लड़ाई में पहला कदम लॉकडाउन के जरिये उठाया गया है। उत्तरप्रदेश के नोएडा में कोरोनावायरस के अब तक 63 मामले सामने आ चुके हैं, जिसके बाद से जिला प्रशासन की तरफ से हर एहतियाती कदम उठाये जा रहे हैं। जिलाधिकारी सुहास .एल. वाई के द्वारा वहां पर प्रवास कर रहे सभी नागरिकों को आवश्यक दवाइयां आसानी के साथ उपलब्ध हो सके, इसके संबंध में जिला औषधि निरीक्षक के द्वारा 106 दवाई विक्रेताओं के नंबर जारी किए गए हैं,ताकि आम नागरिक आसानी के साथ अपनी दवाइयां फोन के माध्यम से प्राप्त कर सकें।

कोविड-19 वैश्विक महामारी को दृष्टिगत रखते हुए समस्त जनपद वासियों को कोरोना वायरस से सुरक्षित करने के उद्देश्य से जनपद में 22 स्थानों को हॉट स्पॉट के रूप में चिन्हित करते हुए पूर्ण रूप से सील किया गया है।

— आईएएनएस

About Author