नोएडा : कोरोना वायरस से पूरे देश मे इन वक्त हाहाकार मचा हुआ है, वहीं इसके खिलाफ लड़ाई में पहला कदम लॉकडाउन के जरिये उठाया गया है। उत्तरप्रदेश के नोएडा में कोरोनावायरस के अब तक 63 मामले सामने आ चुके हैं, जिसके बाद से जिला प्रशासन की तरफ से हर एहतियाती कदम उठाये जा रहे हैं। जिलाधिकारी सुहास .एल. वाई के द्वारा वहां पर प्रवास कर रहे सभी नागरिकों को आवश्यक दवाइयां आसानी के साथ उपलब्ध हो सके, इसके संबंध में जिला औषधि निरीक्षक के द्वारा 106 दवाई विक्रेताओं के नंबर जारी किए गए हैं,ताकि आम नागरिक आसानी के साथ अपनी दवाइयां फोन के माध्यम से प्राप्त कर सकें।
कोविड-19 वैश्विक महामारी को दृष्टिगत रखते हुए समस्त जनपद वासियों को कोरोना वायरस से सुरक्षित करने के उद्देश्य से जनपद में 22 स्थानों को हॉट स्पॉट के रूप में चिन्हित करते हुए पूर्ण रूप से सील किया गया है।
— आईएएनएस
और भी हैं
सीएम आतिशी ने रोहिणी में नये स्कूल का उद्घाटन किया, कहा- ‘हर बच्चे को वर्ल्ड क्लास शिक्षा देना हमारा मकसद’
दिल्ली : आम आदमी पार्टी ने जारी की उम्मीदवारों की पहली सूची
दिल्ली में प्रदूषण से हाल बेहाल, कई इलाकों में एक्यूआई 400 पार