लखनऊ | पूरे देश में कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन है। इस समय में मुस्लिम समाज का पाक महीना रमजान शुरू हो गया है। उलेमा अपील की है कि देश में इस बीमारी के चलते अपने अपने घरों में ही इबादत करें और नियमों का पालन पूरी तरह से किया जाए। लखनऊ में इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया ने एक पहल की है और इस लॉकडाउन के समय में टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर इबादत करने का तरीका ढूंढ निकाला है। ईदगाह के इमाम और इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया के अध्यक्ष मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने नई कोशिश की है जिसमे लोग लॉकडाउन का पालन भी करें और रमजान के महीने में इबादत भी करें। इसके लिए मौलाना ने रमजान के दौरान कुरान की तिलावत को यानी उसको पढ़े जाने को फेसबुक पर लाइव कराने का फैसला लिया है।
रमजान 25 अप्रैल से शुरू हुए। इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया ने कुरान को फेसबुक लाइव पर पढ़ा जिससे लोग घर बैठ कर इबादत कर सकें और किसी तरह से नियमो का कोई उल्लंघन न हो। फेसबुक लाइव रात 8 बजे से 10 बजे तक किया जा रहा है। कई लोगों ने कमेंट के जरिये इस कदम को सराहा है।
मौलाना खालिद रशीद ने कहा कि रमजान के तीसों दिन कुरान को सुनना जरूरी होता है। चूंकि मस्जिदें बंद हैं, इसीलिए हमने तय किया है कि रोजाना रात 8 बजे से 10 बजे तक 2 घंटे इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया के फेसबुक पेज पर कुरान की तिलावत लाइव की जाएगी, जिससे लोग अपने घरों में रहकर ही इसको सुनें और इबादत करें।
–आईएएनएस
और भी हैं
भारत में पेट्रोलियम की कीमत दुनिया में सबसे कम: केंद्रीय मंत्री
जीआईएस 2025 में आतिथ्य का नया आयाम : भोपाल में पहली बार टेंट सिटी
500 गीगावाट की रिन्यूएबल एनर्जी क्षमता के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए यूनिक इनोवेशन की आवश्यकता: मनोहर लाल