नई दिल्ली। उत्तर भारत में घने कोहरे के कारण मंगलवार को 21 रेलगाड़ियां अपने निर्धारित समय से देरी से चल रही हैं और सात को रद्द कर दिया गया है।
उत्तर रेलवे के एक अधिकारी ने कहा कि नौ रेलगाड़ियों के समय में परिवर्तन किया गया है।
रद्द की गई रेलगाड़ियों में नई दिल्ली-हैदराबाद तेलंगाना एक्सप्रेस, जम्मू तवी-भागलपुर अमरनाथ एक्सप्रेस, जयनगर-अमृतसर सरयूयमुना एक्सप्रेस, नई दिल्ली-राजगीर श्रमजीवी एक्सप्रेस, कोटा-पटना एक्सप्रेस, नई दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस और अमृतसर कानपुर सेंट्रल एक्सप्रेस शामिल हैं।
(आईएएनएस)
और भी हैं
संभल की घटना पर बोली कांग्रेस, ‘योगी राज में कोई सेफ नहीं’
एक्सिस माय इंडिया एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में महायुति को बहुमत, एमवीए को झटका
मध्य प्रदेश की पहली मेडिसिटी का उज्जैन में भूमि पूजन