लॉस एंजेलिस:
गलती से 51,000 से अधिक ई-मेल डिलीट हो गए
अभिनेता क्रिस प्रैट एक दिन अचानक से घबरा गए और इसके पीछे की वजह यह रही कि उनसे गलती से 51,000 से अधिक ई-मेल डिलीट हो गए। डेलीमेल डॉट को डॉट यूके की रिपोर्ट के मुताबिक, अभिनेता ने इंस्टाग्राम स्टोरीज में अपने फोन से एक स्क्रीनशॉर्ट को साझा किया, जिसमें ऐसे 35,944 ई-मेल नजर आ रहे हैं, जिन्हें पढ़ा नहीं गया है।
उन्होंने इसके साथ लिखा, “कल मेरा बेटा (जैक) मेरे फोन के साथ खेल रहा था और जब उसने बिना पढ़े हुए इन ई-मेल की संख्या पर गौर फरमाया, तो वह चौंक गया।”
Read More: क्रिस प्रैट, कैथरीन श्वार्जनेगर बनने वाले हैं माता-पिता
https://www.instagram.com/p/CADqIZip9rr/
गलती से उनसे पूरा का पूरा इनबॉक्स ही डिलीट हो गया, जिसमें लगभग 51,000 ईमेल थे
क्रिस प्रैट ने आगे कहा, “बेटे ने मुझसे कहा कि यह बहुत ज्यादा है। मैंने उसे कहा कि पता है। यह ज्यादातर फालतू ही हैं। देखिए बात दरअसल यह है कि मैं अधिकतर चीजों में साइन अप कर लेता हूं। मैं उन बेवकूफों में से हूं, जो ऑनलाइन आईक्यू टेस्ट जैसी चीजें भी करते हैं, जिसमें आपको अपना ई-मेल एड्रेस देना पड़ता है।”
क्रिस प्रैट इन्हें समायोजित करना चाहते थे, लेकिन गलती से उनसे पूरा का पूरा इनबॉक्स ही डिलीट हो गया, जिसमें लगभग 51,000 ईमेल थे।
अभिनेता ने कहा, “नहीं घबराने की कोशिश कर रहा हूं। कोई नहीं, एक नए सिरे से शुरुआत!”
–आईएएनएस
और भी हैं
राहुल मित्रा के ‘टेडएक्स टॉक’ ने जीता लोगों का दिल
ग्रैमी पुरस्कार विजेता रिकी केज ने हमारे भारतीय राष्ट्रगान का स्मारकीय संस्करण बनाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया
फौदा’ अभिनेता त्सही हलेवी ने इजराइल में निर्माता राहुल मित्रा के लिए शाहरुख खान का गाना ‘तुझे देखा तो…’ गाया