मुंबई : अभिनेत्री सोनम अरोड़ा वेब सीरीज ‘गंदी बात 2’ के एक एपिसोड में टॉमबॉय का किरदार निभाती दिखाई देंगी। उनका कहना है कि किरदार तो चुनौतीपूर्ण था ही लेकिन शो के बोल्ड कंटेंट ने उन्हें आकर्षित किया। आल्ट बालाजी की ‘गंदी बात 2’ सात जनवरी से स्ट्रीमिंग होना शुरू होगा।
उन्होंने एक बयान में कहा, “मैंने रूप का किरदार निभाया, जो पूर्ण रूप से टॉमबॉय है। चाहे वह मेरी ड्रेस हो या मेरी बातें या फिर मेरी बॉडी लैंग्वेज। यह किरदार मेरे लिए चुनौतीपूर्ण था क्योंकि मुझे एक ऐसा किरदार निभाना था, जो मेरे व्यक्तित्व से बिल्कुल अलग था।”
उन्होंने कहा, “रूप के लिए मेरे लुक तक मैं अपने किरदार के हिस्से की जटिलताओं के बारे में जानती तक नहीं थी। ‘गंदी बात’ जैसा शो, जो कि बोल्ड और इरोटिक कंटेंट के लिए मशहूर है, इसी पहलू ने मुझे सबसे ज्यादा उत्साहित किया।”
सोनम ने कहा, “मैं सिर्फ यह कह सकती हूं कि रूप केवल उनके नाम जैसा है, जो कि उनके कई पहलुओं में से एक है। सीजन 1 बहुत बड़ा हिट हुआ था और मुझे आशा है कि सीजन 2 भी नई ऊंचाईयां छुएगा।”
इससे पहले सोनम ‘सत्यमेव जयते’ में भी दिखाई दे चुकी हैं।
–आईएएनएस
और भी हैं
राहुल मित्रा के ‘टेडएक्स टॉक’ ने जीता लोगों का दिल
ग्रैमी पुरस्कार विजेता रिकी केज ने हमारे भारतीय राष्ट्रगान का स्मारकीय संस्करण बनाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया
फौदा’ अभिनेता त्सही हलेवी ने इजराइल में निर्माता राहुल मित्रा के लिए शाहरुख खान का गाना ‘तुझे देखा तो…’ गाया