कोलकाता| भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह ने बुधवार को जोर देकर कहा कि गोरक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है और पार्टी का रुख स्पष्ट है कि कोई भी कानून अपने हाथ में न ले।
गोरक्षकों के हमलों के बारे में पूछे जाने पर शाह ने यहां संवाददाताओं से कहा, “हमारा संदेश सख्त और स्पष्ट है। हर किसी को कानून-व्यवस्था का पालन करना चाहिए। किसी को भी कानून अपने हाथ में नहीं लेना चाहिए। हम उन्हें सख्त संदेश दे चुके हैं, उनके खिलाफ मामले दर्ज हुए हैं और गिरफ्तारियां भी हुई हैं।”
शाह ने इस आरोप से इनकार किया कि इस मुद्दे ने पार्टी की प्रतिष्ठा धूमिल की है।
उन्होंने कहा, “हमारे संविधान की प्रस्तावना में ही गोकशी पर प्रतिबंध है।”
यह पूछे जाने पर कि क्या पश्चिम बंगाल में सत्ता में आने पर भाजपा गोकशी पर प्रतिबंध लगाएगी, शाह ने कहा, “हम अपना आधार बढ़ा रहे हैं। इस बारे में निर्वाचित सरकार को निर्णय लेना है।”
सरकार गायों के लिए आधार जैसा पहचान पत्र प्रणाली लाने की योजना बना रही है, इससे संबंधित मीडिया रिपोर्ट्स पर शाह ने कहा, “मैंने भी इस तरह की खबरें पढ़ी हैं। लेकिन मुझे इसकी सच्चाई के बारे में नहीं पता।”
–आईएएनएस
और भी हैं
महाकुंभ में किन्नर अखाड़ा बना आकर्षण का केंद्र
केंद्रीय कर्मचारी अब तेजस, वंदे भारत और हमसफर जैसी ट्रेनों में भी कर पाएंगे एलटीसी का इस्तेमाल
मप्र की शहडोल रीजनल इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव में आए 32 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव