पणजी| राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शनिवार को पणजी में गोवा मुक्ति दिवस की 60 वीं वर्षगांठ के मौके पर एक सांस्कृतिक समारोह का उद्घाटन करेंगे। 19 दिसंबर 1961 को 451 सालों के औपनिवेशिक पुर्तगाली शासन से गोवा के मुक्त होने के उपलक्ष्य में इस कार्यक्रम का आयोजन होता है।
कोविंद दोपहर को 12.55 बजे गोवा के डाबोलिम अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे और फिर राजभवन में कुछ देर रुकने के बाद वे पणजी के शहर चौक पर स्थित आजाद मैदान में शहीद स्मारक पर माल्यार्पण करेंगे। फिर औपचारिक रूप से शाम 6 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। कोविंद रविवार की शाम को यहां से रवाना होंगे।
राष्ट्रपति भवन ने शुक्रवार को एक बयान में कहा, “भारत के राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद 19 और 20 दिसंबर, 2020 को गोवा के पणजी दौरे पर होंगे।”
मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा है कि कोविंद की यात्रा के दौरान गोवा के सभी क्षेत्रों के विभिन्न सांस्कृतिक समूह एक साथ प्रदर्शन करेंगे और गोवा के इतिहास से संबंधित 10 मिनट की एक डॉक्यूमेंट्री भी कार्यक्रम स्थल पर प्रदर्शित किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा, “60 वें वर्ष का जश्न केवल इस मौके को लेकर जश्न मनाने का नहीं है, गोवा के विकास और खासकर ग्रामीण गोवा में हुए विकास का जश्न भी है।”
–आईएएनएस
और भी हैं
संभल की घटना पर बोली कांग्रेस, ‘योगी राज में कोई सेफ नहीं’
एक्सिस माय इंडिया एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में महायुति को बहुमत, एमवीए को झटका
मध्य प्रदेश की पहली मेडिसिटी का उज्जैन में भूमि पूजन