बीजिंग: वर्ष 2020 चीन में व्यापक रूप से खुशहाल समाज का निर्माण करने और गरीबी को दूर करने का महत्वपूर्ण वर्ष है। एनपीसी व सीपीपीसीसी में गरीबी को दूर करने में चीन का ²ढ़ संकल्पव्यक्त किया गया। चीन को कोविड-19 महामारी के कुप्रभाव को दूर करके इस वर्ष के अंत में गरीबी उन्मूलन कार्य में व्यापक की उम्मीद है। चीन की सरकारी कार्य रिपोर्ट में इस वर्ष के आर्थिक वृद्धि लक्ष्य को स्पष्ट रूप से नहीं लिखा गया। पर रोजगार जन जीवन का सुधार, और गरीबी उन्मूलन कार्य पर बल दिया गया है। गरीबी उन्मूलन कार्य को पूरा करना इस वर्ष में चीन सरकार का एक निश्चित लक्ष्य है।
Read More: चीन से तनाव पर बोले कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद, नरेंद्र मोदी के भारत को कोई आंख नहीं दिखा सकता
महामारी के कुप्रभाव से इस वर्ष चीन में गरीबी उन्मूलन पर ज्यादा जोर दिया गया है।
(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)
— आईएएनएस
और भी हैं
भारत-गुयाना के बीच गर्मजोशी भरे रिश्ते, ‘डेमोक्रेसी फर्स्ट, ह्यूमैनिटी फर्स्ट’ वैश्विक समस्याओं का समाधान : पीएम मोदी
पाकिस्तान में भीषण आतंकी हमला, यात्री वाहनों को बनाया निशाना, 38 की मौत, 11 घायल
जर्मनी में 3.2 मिलियन बुजुर्गों पर बढ़ा गरीबी का खतरा