मुंबई| अभिनेता इरफान खान के साथ ‘हिंदी मीडियम’ से बॉलीवुड में कदम रखने जा रहीं पाकिस्तानी अदाकारा सबा कमर ने एक टॉक-शो में सलमान खान और ऋतिक रोशन सहित कई भारतीय कलाकारों का मजाक उड़ाया।
उन्होंने सलमान को ‘छिछोरा’ तक कह दिया। अभिनेत्री ने हालांकि बाद में यह कहते हुए अपनी टिप्पणियों का बचाव किया कि सब कुछ उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा था और सलमान सहित सभी भारतीय कलाकारों के लिए उनके मन में बहुत प्यार व सम्मान है।
पाकिस्तानी टॉक-शो ‘गुड मॉर्निग जिंदगी’ में अतिथि के तौर पर शामिल हुईं सबा ने बॉलीवुड कलाकारों को लेकर पूछे गए दिलचस्प सवाल का जवाब कुछ इस अंदाज में दिया कि भारतीय कलाकारों के प्रशंसक नाराज हो गए।
अभिनेत्री से पूछा गया था कि अगर उन्हें सलमान, ऋतिक रोशन, इमरान हाशमी, रणबीर कपूर, रितेश देशमुख की ओर से शादी के प्रस्ताव मिलते हैं तो उनकी प्रतिक्रिया क्या होगी? जवाब में अभिनेत्री ने सभी के प्रस्तावों को नकार दिया, लेकिन इसके लिए जो वजहें उन्होंने बताई, वे वह भारतीय अभिनेताओं के प्रशंसकों को नागवार गुजरी।
इस संबंध में शो का दो मिनट से अधिक समय का एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।
इसमें सबा को जब सलमान की तस्वीर दिखाई गई तो उन्होंने यह कहते हुए न कर दिया कि वह ‘छिछोरा’ हैं और उन्हें डांस करना नहीं आता।
वहीं, जब उन्हें ऋतिक की तस्वीर दिखाई गई तो उन्होंने कहा कि उन्हें ‘दो बच्चों के पिता’ नहीं चाहिए।
बॉलीवुड के ‘सीरियल किसर’ इमरान हाशमी को उन्होंने यह कहते हुए न कर दिया कि उन्हें ‘मुंह का कैंसर’ नहीं चाहिए।
पाकिस्तानी अभिनेत्री ने रितेश देशमुख की तस्वीर दिखाए जाने पर कहा कि वह अपने देश में ‘ए-ग्रेड अभिनेत्री’ हैं और वह सिर्फ इसी श्रेणी के कलाकारों के साथ काम करेंगी, यहां तक कि भारत में भी।
रणबीर कपूर की तस्वीर दिखाए जाने पर अभिनेत्री ने पहले तो उन्हें ‘डार्लिग’ कहते हुए हां कहा, पर बाद में यह कहते हुए उन्हें भी न कर दिया कि उनका बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के साथ ‘चक्कर’ है।
अभिनेत्री ने हालांकि अपनी टिप्पणियों का बचाव करते हुए आईएएनएस से फोन पर कहा, “यह एक मजाकिया शो था.. इसमें और कुछ नहीं था..’कॉफी विद करण’ में क्या कुछ नहीं होता.. मैं सभी को प्यार करती हूं। सलमान बड़े सुपरस्टार हैं और बहुत विनम्र हैं। मैं उनके बारे में कुछ गलत क्यों कहूंगी?”
सबा का यह वीडियो ऐसे समय में आया है जबकि जम्मू एवं कश्मीर में पिछले साल सितंबर में सेना के उड़ी स्थित शिविर पर हुए हमले के बाद भारत और पाकिस्तान में तनाव व्याप्त है। इस हमले के बाद भारत में पाकिस्तानी कलाकारों के काम पर रोक लगा दी गई है।
पीटीवी के शो ‘मैं औरत हूं’ से साल 2004 में अपने अभिनय करियर की शुरुआत करने वाली सबा ‘धूप में अंधेरा है’, ‘जिन्ना के नाम’ और ‘उड़ान’ जैसे शो के लिए जानी जाती हैं।
–आईएएनएस
और भी हैं
सैफ पर हमला करने वाले का चेहरा आया सामने, सीसीटीवी फुटेज में सीढ़ियों से उतरता दिखा
सैफ अली खान पर हमले का खुलासा, आरोपी ने मांगे थे एक करोड़ रुपये
एक्सप्लर्जर ने नई दिल्ली में की सोनू सूद के साथ नई एक्शन-थ्रिलर ‘फ़तेह’ की एक्सक्लूसिव रेड कार्पेट स्क्रीनिंग की मेजबानी