न्यूयॉर्क: गायक जस्टिन बीबर और टेलीविजन सेलेब्रिटी हैली बाल्डविन को सार्वजनिक स्थल पर एक-दूसरे को ‘किस’ करते देखा गया।
वेबसाइट ‘टीएमजेड डॉट कॉम’ के मुताबिक, दोनों शनिवार को ब्रुकलिन पार्क में नजर आए।
इस जोड़े के रोमांस की खबरें पिछले कुछ समय से चर्चा में है।
जोड़े ने बीता पूरा सप्ताहांत मियामी में एक साथ गुजारा।
देखें विडियो:
–आईएएनएस
और भी हैं
चिलचिलाती गर्मी में रश्मिका मंदाना कर रहीं शूट, यूट्यूब व्लॉग में बयां की हालत
Movie Review- ‘हिट-द थर्ड केस’ एक्शन का महासमुन्द स्टार्ट टू लास्ट सीट से बंध जायेंगे आप
सुप्रीम कोर्ट एवं दिल्ली हाईकोर्ट के न्यायाधीश, सॉलिसिटर जनरल्स, और केंद्र सरकार के वरिष्ठ अधिवक्ताओं सहित 1000 से अधिक अधिवक्ता विनीत धांडा द्वारा आयोजित केसरी चैप्टर 2 की ऐतिहासिक स्क्रीनिंग में पहुंचे