मुंबई| अभिनेत्री जैकलिन फर्नाडीज अपनी आगामी फिल्म ‘जुड़वा 2’ के प्रचार में लिए जोरो-शोरों से जुटी हैं। इसी सिलसिले में उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें वह सलमान के साथ ठुमके लगाती नजर आ रही हैं।
जैकलिन ‘जुड़वा 2’ के सह-कलाकार वरुण धवन के साथ मुंबई में प्रचार के बाद, अब सलमान खान के साथ ब्रिटेन की ओर रवाना हुई हैं, जहां उन्होंने साजिद नाडियाडवाला की फिल्म के प्रचार के लिए इंस्टाग्राम पर सलमान के साथ ‘चलती है क्या 9 से 12’ पर ठुमके लगाते वीडियो साझा की।
इसमें दोनों की बेहतरीन कैमिस्ट्री नजर आ रही है।
साजिद नाडियाडवाला की ‘जुड़वा 2’ 1997 में आई सलमान खान की फिल्म ‘जुड़वा’ की ही तरह मारधाड़, नाटकीयता, हास्य और रोमांस से भरपूर है। ‘जुड़वा 2’ 29 सिंतबर को रिलीज होगी।
सलमान जब जैकलीन के साथ इस गाने के स्टैप करते हैं, तो जैकलीन पहली बार में गलत करती हैं, लेकिन फिर सलमान उन्हें सही स्टैप दिखाते हैं। आप भी देखें ‘किक’ की जोड़ी का यह मजेदार वीडियो।
https://www.instagram.com/p/BZLM1dVnwz4/
–आईएएनएस
और भी हैं
राहुल मित्रा के ‘टेडएक्स टॉक’ ने जीता लोगों का दिल
ग्रैमी पुरस्कार विजेता रिकी केज ने हमारे भारतीय राष्ट्रगान का स्मारकीय संस्करण बनाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया
फौदा’ अभिनेता त्सही हलेवी ने इजराइल में निर्माता राहुल मित्रा के लिए शाहरुख खान का गाना ‘तुझे देखा तो…’ गाया