मुंबई, 3 अक्टूबर । बॉलीवुड अभिनेत्री मल्लिका शेरावत ने एक दर्दनाक घटना साझा की है, जब उनके साथ एक पुरुष सह-कलाकार ने छेड़छाड़ की थी। वह जल्द ही फिल्म ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ में नजर आएंगी। अभिनेत्री का एक वीडियो जो इंटरनेट पर वायरल हो गया है। वह उस समय को याद करती हैंं, जब उन्होंने दुबई में एक बड़ी फिल्म के लिए बड़ी स्टारकास्ट के साथ शूटिंग की थी। वीडियो में मल्लिका ने कहा, “मैं आपको एक उदाहरण बताती हूं, मैं दुबई में एक बड़ी फिल्म की शूटिंग कर रही थी, यह एक मल्टीस्टारर फिल्म थी। यह एक सुपरहिट फिल्म है, लोगों को यह बहुत पसंद आई, मैंने इसमें एक कॉमेडी रोल किया है।”
यहां तक तो सब ठीक था। लेकिन, आगे उन्होंने जो कहा, उससे एक बहुत ही असहज, बल्कि एक अंधकारमय तस्वीर उभर कर आती है कि चमक-दमक वाले शहर के गलियारों में क्या चल रहा है। उन्होंने बताया, ‘उस फिल्म का हीरो रात 12 बजे मेरे दरवाजे पर दस्तक देता था। खटखटाने से मुझे लगा कि वह दरवाजा तोड़ने वाला है, क्योंकि वो मेरे बेडरूम के अंदर आना चाहता था। मैंने कहा, नहीं, ऐसा नहीं होने वाला। उसके बाद उस हीरो ने कभी मेरे साथ काम नहीं किया।” हालांकि, अभिनेत्री ने किसी का नाम लेने से परहेज किया। जैसे ही क्लिप वायरल हुई, सोशल प्लेटफॉर्म पर लोगों ने अनुमान लगाना शुरू कर दिया कि वह किसके बारे में बात कर रही हैं।
रेडिट के कमेंट सेक्शन में कुछ लोगों ने अनुमान लगाया कि यह बड़ी बजट की फिल्म 2007 की सुपरहिट ‘वेलकम’ हो सकती है। इसे दुबई में शूट किया गया था, इसमें बड़ी स्टारकास्ट थी और मल्लिका ने कॉमेडी रोल निभाया था। मल्लिका की आने वाली फिल्म ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ दो साल बाद उनकी दूसरी हिंदी फिल्म है। इससे पहले वह रजत कपूर निर्देशित ‘आरके/आरके’ में नजर आई थीं। ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ में त्रिपती डिमरी और राजकुमार राव भी हैं, जो हाल ही में बॉक्स-ऑफिस पर अपनी सफलताओं से खूब सुर्खियां बटोरी थीं।
–आईएएनएस
और भी हैं
ग्रैमी पुरस्कार विजेता रिकी केज ने हमारे भारतीय राष्ट्रगान का स्मारकीय संस्करण बनाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया
फौदा’ अभिनेता त्सही हलेवी ने इजराइल में निर्माता राहुल मित्रा के लिए शाहरुख खान का गाना ‘तुझे देखा तो…’ गाया
मूवी रिव्यू: सपनों को साकार करने का मैसेज देती है फिल्म ‘जहानकिल्ला’