बर्लिन| अभिनेत्री मीला कुनिस ने फिल्म ‘द स्पाइ हू डंप्ड मी’ के दौरान विग का इस्तेमाल किया है।
वेबसाइट डेलीमेल डॉट कॉ डॉट यूके के मुताबिक, इस फिल्म के दौरान मीला ने छोटे बालों की विग पहनी हुई थी।
इसके बाद मीला को काले परिधान में देखा गया और तब भी मीला ने विग लगाई हुई थी।
–आईएएनएस
और भी हैं
सारी टेंशन को दूर करेगी: मेरे हसबैंड की बीवी
सैफ मामले को लेकर उठे विवाद के बीच करीना कपूर ने सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीर
अमेजन एम एक्स से शुरू कीजिए प्यार के प्रोफेसर से लव सीखना