जम्मू | लॉकडाउन के बीच एक गर्भवती महिला ने अस्पताल ले जाए जाते समय पुलिस वैन में ही एक बच्चे को जन्म दिया। पुलिस ने यह जानकारी रविवार को दी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि शनिवार की रात कंट्रोलरूम में एक फोनकॉल आया। बताया गया कि चन्नी हिम्मत रिहायशी इलाके की एक गर्भवती महिला को प्रसव-पीड़ा हो रही है, उसे तुरंत अस्पताल ले जाने की जरूरत है।
स्थानीय थाने की एक पुलिस टीम तुरंत महिला के घर पर पहुंची और प्रसव-पीड़िता को एक पुलिस वैन में लिटाकर अस्पताल के लिए रवाना हुई। महिला ने पुलिस वैन में ही बच्चे को जन्म दे दिया।
पुलिस वैन जच्चा और बच्चा को लेकर जब अस्पताल पहुंची तो चिकित्सकों ने बताया कि मां और बच्चा सही-सलामत हैं।
–आईएएनएस
और भी हैं
रॉन्ग साइड चलने वाले वाहनों के खिलाफ विशेष कार्रवाई की जाएगी : लक्ष्मी सिंह
जस्टिस संजीव खन्ना बने भारत के 51वें मुख्य न्यायाधीश
मुस्लिम महिलाओं और शिया धर्मगुरु ने वक्फ बिल का किया समर्थन