मुंबई। अभिनेता मोहित मदान अभिनेत्री जरीन खान को काम करने के लिहाज से ‘बहुत सहज व्यक्ति’ मानते हैं। मोहित का कहना है कि उनके लिए जरीन के साथ काम करना काफी सहज रहा। मोहित जरीन के साथ अनंत महादेवन की आगामी फिल्म ‘अक्सर 2’ में नजर आएंगे।
मोहित ने एक बयान में कहा, “जरीन के साथ काम करना बहुत ही सहज रहा। वह बहुत ही सहायक और अच्छी अभिनेत्री हैं। मुझे याद है कि हम दृश्यों के बीच में अपने हंसी-मजाक से सेट के माहौल को हल्का बनाए रखते थे।”
फिल्म 2006 में आई ‘अक्सर’ का सीक्वल है। फिल्म में अभिनेता गौतम रोडे और अभिनेत्री लिलेट दुबे भी शामिल हैं।
फिल्म के बारे में मोहित ने कहा, “कैमरे के सामने और कैमरे के पीछे हर किसी कलाकार ने अपनी भूमिकाओं में असाधारण काम किया है। सभी कलाकारों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। हमारी फिल्म में काफी मेहनत की गई है।”
‘अक्सर 2’ के इस साल अप्रैल में रिलीज होने की संभावना है।
(आईएएनएस)
और भी हैं
सैफ पर हमला करने वाले का चेहरा आया सामने, सीसीटीवी फुटेज में सीढ़ियों से उतरता दिखा
सैफ अली खान पर हमले का खुलासा, आरोपी ने मांगे थे एक करोड़ रुपये
एक्सप्लर्जर ने नई दिल्ली में की सोनू सूद के साथ नई एक्शन-थ्रिलर ‘फ़तेह’ की एक्सक्लूसिव रेड कार्पेट स्क्रीनिंग की मेजबानी