नई दिल्ली, 28 फरवरी (आईएएनएस)| रिलायंस बिग टीवी भारतीयों को एचडी-गुणवत्ता के मनोरंजन चैनलों की श्रृंखला एक साल के लिए मुफ्त उपलब्ध कराएगी। कंपनी ने एचडी एचईवीसी सेट टॉप के साथ डिजिटल एंटरटेनमेंट मुफ्त प्रदान करने का निर्णय लिया है।
रिलायंस बिग टीवी के निदेशक विजेंद्र सिंह ने एक बयान में कहा, “रिलायंस बिग टीवी एक नई शुरुआत के लिए तैयार है, जो भारतीयों के टीवी सेट्स से मनोरंजन प्राप्त करने का तरीका बदल कर रख देगा।”
बयान में कहा गया, “आज (बुधवार) से मनोरंजन रिलायंस बिग टीवी के ऑफर के साथ मुफ्त उपलब्ध होगा। अब नवीनतम एचईवीसी सेट टॉप बॉक्स के साथ देश के घरों में उच्च गुणवत्ता का होम एंटरटेनमेंट और छात्रों के लिए शैक्षणिक सामग्री मुफ्त उपलब्ध होगी। ”
कंपनी ने कहा कि इस नवीनतम पेशकश के तहत कई सारे पे चैनल एक साल के लिए मुफ्त प्रदान किए जाएंगे तथा 500 तक फ्रीटूएयर चैनल पांच सालों के लिए मुफ्त रहेंगे। यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन डिजिटल इंडिया के अनुरूप है।
–आईएएनए
और भी हैं
अदाणी ग्रुप अमेरिका में एनर्जी सिक्योरिटी और इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स के लिए 10 अरब डॉलर करेगा निवेश
सरकार देश में इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए स्टार्टअप के विकास पर दे रही ध्यान: केंद्रीय मंत्री
भारत अमेरिका रणनीतिक प्रौद्योगिकी साझेदारी का विस्तार करने के लिए मिलकर कर रहे हैं काम : डॉ. जितेंद्र सिंह