नई दिल्ली | देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल का भाव बुधवार को 80.43 रुपये प्रति लीटर था और डीजल 80.53 रुपये प्रति लीटर के भाव मिल रहा था। जबकि दोनों का बेस प्राइस क्रमश: 24.92 रुपये लीटर और 27.03 रुपये प्रति लीटर था। दिल्ली में 24.92 रुपये बेस प्राइस वाला पेट्रोल कैसे 80.43 रुपये लीटर और 27.03 रुपये बेस प्राइस वाला डीजल 80.53 रुपये लीटर हो गया है, इसे जानने के लिए इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर उपलब्ध प्राइस बिल्डअप यानी कीमतों के घटकों पर नजर डालते हैं जो कि एक जुलाई से लागू हैं।
पेट्रोल का बेस प्राइस 24.92 रुपये प्रति लीटर है जिस पर 33 पैसे प्रति लीटर की दर से भाड़ा चुकाने के बाद 25.25 रुपये प्रति लीटर में यह पेट्रोल पंप को उपलब्ध होता है। इस पर एक्साइज ड्यूटी 32.98 रुपये लीटर, डीलर का औसत कमीशन 3.64 रुपये लीटर और मूल्य वर्धित कर (वैट) 18.56 रुपये लीटर लगने के बाद पेट्रोल का बिक्री मूल्य 80.43 रुपये लीटर हो जाता है।
इसी प्रकार, डीजल का बेस प्राइस 27.03 रुपये प्रति लीटर है जिस पर 30 पैसे प्रति लीटर की दर से भाड़ा चुकाने के बाद 27.33 रुपये लीटर की दर पर डीजल डीलर को उपलब्ध होता है। इस पर एक्साइज ड्यूटी 31.83 रुपये प्रति लीटर, डीलर का औसत कमीशन 2.54 रुपये लीटर और मूल्य वर्धित कर (वैट) 18.83 रुपये लीटर लगने के बाद डीजल का बिक्री मूल्य 80.53 रुपये लीटर हो जाता है।
दिल्ली में पेट्रोल के दाम 80.43 रुपये प्रति लीटर में 51.54 रुपये प्रति लीटर टैक्स लगता है। इसी प्रकार डीजल के दाम 80.53 रुपये लीटर में 50.66 रुपये प्रति लीटर टैक्स लगता है।
–आईएएनएस
और भी हैं
रॉन्ग साइड चलने वाले वाहनों के खिलाफ विशेष कार्रवाई की जाएगी : लक्ष्मी सिंह
अदाणी ग्रुप अमेरिका में एनर्जी सिक्योरिटी और इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स के लिए 10 अरब डॉलर करेगा निवेश
जस्टिस संजीव खन्ना बने भारत के 51वें मुख्य न्यायाधीश