✅ Janmat Samachar.com© provides latest news from India and the world. Get latest headlines from Viral,Entertainment, Khaas khabar, Fact Check, Entertainment.

जामा मस्जिद इलाके में 2 बच्चों समेत एक ही परिवार के 11 सदस्य कोरोना पॉजिटिव

नई दिल्ली | पुरानी दिल्ली स्थित जामा मस्जिद इलाके में एक ही परिवार के 11 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं। कोरोना वायरस से ग्रस्त यह सभी लोग जामा मस्जिद के चूड़ीवालान इलाके में में रहते हैं। यह इलाका पुरानी दिल्ली के सबसे घनी आबादी वाले इलाकों में से एक है। कोरोना संक्रमित लोगों में दो महीने और 6 साल के दो बच्चे भी शामिल है।

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने जामा मस्जिद के इन 11 कोरोना पॉजिटिव रोगियों की पुष्टि की है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा जिस क्षेत्र में कोरोना रोगी पाए गए हैं हम उस इलाके को सील कर रहे हैं।

यहां खास बात यह है कि चूड़ीवालान इलाके में कई स्थानों पर दो घरों के बीच महज दो मीटर की दूरी भी नहीं है।

कोरोना पॉजिटिव पाए गए इन सभी लोगों ने स्वयं प्राइवेट क्लीनिक में अपनी जांच करवाई। जिसके बाद इन लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।

चूड़ीवाला इलाका जामा मस्जिद के मुख्य परिसर से करीब आधा किलोमीटर की दूरी पर है। यहां तीन भाइयों का एक संयुक्त परिवार रहता है। इस संयुक्त परिवार में कुल 18 सदस्य हैं। बुधवार शाम आई रिपोर्ट में इनमें से 11 कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। इसके बाद परिवार के बाकी सदस्यों की भी फिर से जांच की जा रही है।

परिवार का एक सदस्य विदेश यात्रा करके भारत लौटा था। विदेश से आए परिवार के इसी सदस्य को सबसे पहले कोरोना पॉजिटिव पाया गया। परिवार के इस सदस्य का उपचार मैक्स अस्पताल में चल रहा है।

परिवार के एक सदस्य के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के उपरांत शेष परिजनों ने भी स्वयं ही दिल्ली के एक एक प्राइवेट लैब में अपना कोरोना का टेस्ट कराया था। जिसके बाद 11 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

चूड़ीवालान में रहने वाले इन लोगों ने यह टेस्ट तब करवाया जब परिवार के कुछ सदस्यों की तबीयत बिगड़ने लगी। परिवार के तीन सदस्यों को पिछले कई रोज से तेज बुखार था।

संक्रमित मिले 11 लोगों में दो महीने का और एक 12 साल का बच्चा शामिल है। कोरोना वायरस से ग्रस्त इस परिवार के तीन की हालत गंभीर है। गंभीर अवस्था में तीनों व्यक्तियों को दिल्ली गेट स्थित एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इलाके में जांच के लिए पहुंचे स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने कहा अब हम उन सभी व्यक्तियों की पहचान कर रहे हैं जोकि पिछले दिनों इस परिवार के संपर्क में आए थे।

गौरतलब है कि दिल्ली में कोरोना हॉटस्पॉट यानी कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर अब 90 हो गई है। वहीं बुधवार रात तक दिल्ली में कोरोना वायरस के 92 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद दिल्ली में कोरोना के कुल मामले 2248 हो गए हैं।

दिल्ली में कोरोना से अभी तक 48 लोगों की कोरोना मृत्यु हो चुकी है। इनमें से एक रोगी की मृत्यु बुधवार को ही हुई है।

–आईएएनएस

About Author