नई दिल्ली | राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 मामलों में वृद्धि के बीच लोगों से अपने घरों से नमाज अदा करने का आग्रह करने के एक दिन बाद जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने यहां गुरुवार को कहा कि मस्जिद 30 जून तक बंद रहेगी।
मीडिया से बातचीत में बुखारी ने कहा, “मैंने लोगों से अपने घरों में नमाज अदा करने की अपील की थी और लोगों की राय लेने और मौलानाओं से सलाह लेने के बाद, यह निर्णय लिया गया है कि गुरुवार के मगरेब (सूर्यास्त) से 30 जून तक जामा मस्जिद में कोई भी सामूहिक नमाज अदा नहीं की जाएगी।”
दो महीने से अधिक समय बाद 8 जून को ऐतिहासिक मस्जिद को खोलने के तीन दिन बाद यह निर्णय आया है।
सरकार के ‘अनलॉक 1’ के हिस्से के रूप में पहले चरण में दी गई ढील के बाद 8 जून को देश भर में शॉपिंग मॉल और कार्यालयों जैसे कई प्रतिष्ठानों को खोला गया, बुखारी ने कोरोनोवायरस के तेजी से प्रसार के मद्देनजर सरकार से फैसले पर पुनर्विचार करने की अपील की थी।
बुखारी के सचिव अमानतुल्लाह का मंगलवार रात सफदरजंग अस्पताल में कोरोनावायरस के कारण निधन हो गया।
–आईएएनएस
और भी हैं
दिल्ली में कम नहीं हो रहा वायु प्रदूषण, 347 दर्ज किया गया औसत एक्यूआई
उपराज्यपाल ने राज निवास में पुनर्गठित एनडीएमसी के नए अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सदस्यों को शपथ दिलाई
अकेला लड़ सकता हूं, लेकिन दिल्ली को बचाने के लिए आपकी मदद चाहिए : केजरीवाल