नई दिल्ली: सरकार ने शुक्रवार को संसद को बताया कि वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के तहत एक करोड़ से अधिक कारोबारियों ने पंजीकरण करवाया है। वित्तमंत्री शिवप्रताप शुक्ला ने लोकसभा में एक सवाल के लिखित जवाब में यह जानकारी दी। मंत्री से सवाल किया गया था कि क्या नई कर व्यवस्था से देश में कर का आधार बढ़ाने मे मदद मिली है।
उन्होंने बताया, “दो मार्च 2018 तक जीएसटी के तहत 1,03,99,305 करदाताओं ने पंजीकरण करवाया है। इसमें 64.42 लाख करदाता ऐसे हैं जो पूर्व कर प्रणाली से आए हैं जबकि 39.56 लाख नये करदाता जीएसटी में शामिल हुए हैं।”
–आईएएनएस
और भी हैं
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ समेत तमाम नेताओं ने गणतंत्र दिवस की दी शुभकामनाएं, जेपी नड्डा ने भाजपा मुख्यालय में फहराया झंडा
कटरा से श्रीनगर तक वंदे भारत का ट्रायल रन सफल, दुनिया के सबसे ऊंचे ब्रिज से होकर गुजरी ट्रेन
मध्य प्रदेश के 17 अलग-अलग धार्मिक स्थानों में की जाएगी शराबबंदी : मोहन यादव