हाल ही में कियारा आडवाणी और वरुण धवन अपनी आनेवाली फिल्म ‘जुग-जुग जियो’ के प्रमोशन के लिए दिल्ली पहुंचे। प्रमोशनल कार्यक्रम का आयोजन कनॉट प्लेस स्थित पीवीआर प्लाजा में किया गया था जहां फिल्म का नया गाना भी लॉन्च किया गया।
राज मेहता द्वारा निर्देशित यह फिल्म 24 जून को रिलीज होगी। फिल्म में अनिल कपूर, नीतू सिंह और मनीष पॉल भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।
मीडिया से बातचीत में वरुण धवन ने अपने अनुभवों के बारे में बताया, ‘अनिल सर और उनकी ऊर्जा का मैं बहुत बड़ा प्रशंसक हूं और मुझे उनसे प्यार भी है। फिल्म के जिए नए गाने को रिलीज किया गया है, वह वाकई अद्भुत गाना है। फिल्म के प्रचार के सिलसिले में आने वाले समय में हमारी बहुत सारी मस्ती की करने योजना भी है।’
वहीं, कियारा आडवाणी ने बताया, ‘पंजाबी गाने में बहुत ऊर्जा और अच्छा वाइब है। संयोग से मुझे हमेशा पंजाबी किरदार मिलते हैं। डायरेक्टर राज मेहता के साथ यह मेरी दूसरी फिल्म है। इससे पहले भी उन्होंने अपनी फिल्म में मुझे पंजाबी चरित्र ही निभाने के लिए दिया था। मैं इस फिल्म की रिलीज के लिए बहुत उत्साहित हूं।’
और भी हैं
ग्रैमी पुरस्कार विजेता रिकी केज ने हमारे भारतीय राष्ट्रगान का स्मारकीय संस्करण बनाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया
फौदा’ अभिनेता त्सही हलेवी ने इजराइल में निर्माता राहुल मित्रा के लिए शाहरुख खान का गाना ‘तुझे देखा तो…’ गाया
मूवी रिव्यू: सपनों को साकार करने का मैसेज देती है फिल्म ‘जहानकिल्ला’