झांसी (उप्र)| स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की एक टीम ने गैंगस्टर से राजनेता बने अतीक अहमद के बेटे मोहम्मद असद को शूटर गुलाम के साथ गुरुवार को झांसी में मुठभेड़ में मार गिराया। दोनों के सिर पर पांच लाख रुपये का इनाम था। झांसी में डिप्टी एसपी नवेंदु और डिप्टी एसपी विमल के नेतृत्व में एसटीएफ की टीम ने मुठभेड़ को अंजाम दिया। दोनों के पास से अत्याधुनिक विदेशी हथियार बरामद किए गए हैं।
असद 24 फरवरी को प्रयागराज के धूमनगंज में उमेश पाल पर फायरिंग करते हुए कैमरे में कैद हुआ था।
मुठभेड़ उस दिन हुई जब अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को प्रयागराज की अदालत में पेश किया जा रहा है।
एडीजी एसटीएफ अमिताभ यश ने कहा कि एसटीएफ ने दोनों को सरेंडर करने को कहा, लेकिन उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी, इसके बाद टीम को जवाबी कार्रवाई करनी पड़ी।
इस बीच, अदालत में सुनवाई के दौरान अतीक अहमद को अपने बेटे के एनकाउंटर की सूचना मिली, तो वह फूट-फूट कर रो पड़ा।
–आईएएनएस
और भी हैं
डिजिटल महाकुंभ : पहली बार गूगल नेविगेशन का इस्तेमाल
वरिष्ठ आईएएस अधिकारी केशव चंद्रा को एनडीएमसी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया
किसानों के हित में काम कर रही है केंद्र सरकार : शिवराज सिंह चौहान