नई दिल्ली: कोरियोग्राफर राहुल शेट्टी का कहना है कि टाइगर श्रॉफ बेहतरीन डांसर हैं, वह कोरियाग्राफर को हल्के में नहीं लेते। टाइगर के साथ ‘बीट पे बूटी’ पर काम कर चुके शेट्टी ने इस साल उनकी आगामी फिल्म ‘बागी 2’ के गीत ‘मुंडिया’ में साथ काम किया है।
‘बागी’ अभिनेता के साथ काम के बारे में शेट्टी ने आईएएएस से कहा, “टाइगर हमेशा कोरियोग्राफर के मुताबिक काम करते हैं। आप उनसे कुछ भी करा सकते हैं। वह आपका अनुसरण करेंगे और आपका काम अधिक बेहतर बना देंगे।”
यह पूछने पर कि दर्शक टाइगर के नृत्य कौशल को पसंद करते हैं लेकिन उनके डांस में कमियां क्या हैं?
इस पर अक्षय कुमार और वरुण धवन जैसे कलाकारों के साथ काम कर चुके कोरियोग्राफर ने कहा, “हां, टाइगर अद्भुत परफॉर्मर हैं, जहां तक उनकी कमियों की बात है, मुझे पता है कि वह सब चीजों पर मेहनत करते हैं और इस तरह उनकी कमियां उनकी शाक्ति बन जाती हैं।”
‘बागी 2’ का निर्देशन अहमद खान ने किया है। वह खुद भी लोकप्रिय कोरियोग्राफर हैं।
–आईएएनएस
और भी हैं
ग्रैमी पुरस्कार विजेता रिकी केज ने हमारे भारतीय राष्ट्रगान का स्मारकीय संस्करण बनाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया
फौदा’ अभिनेता त्सही हलेवी ने इजराइल में निर्माता राहुल मित्रा के लिए शाहरुख खान का गाना ‘तुझे देखा तो…’ गाया
मूवी रिव्यू: सपनों को साकार करने का मैसेज देती है फिल्म ‘जहानकिल्ला’