वाशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के मुख्य आर्थिक सलाहकार एवं गोल्डमैन सैक्स के पूर्व कार्यकारी अधिकारी गैरी कोहन ने मंगलवार को पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने व्हाइट हाउस द्वारा इस्पात और एल्यूमिनियम पर आयात शुल्क लगाए जाने की योजना से असहमति जताते हुए इस्तीफा दिया है।
समाचार एजेंसी एफे ने कोहन के हवाले से बताया, “देश की सेवा करना मेरे लिए सम्मान की बात रही और अर्थव्यवस्था को फायदा पहुंचाने वाली नीतियों से अमेरिकी लोगों को लाभ हुआ है, विशेष रूप से ऐतिहासिक कर सुधार से। मैं राष्ट्रपति ट्रंप का शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने मुझे यह अवसर दिया। मैं उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता हूं।”
उनका इस्तीफा आगामी सप्ताह से प्रभावी होगा।
व्हाइट हाउस की ओर से जारी ट्रंप के बयान के मुताबिक, “गैरी मेरे मुख्य आर्थिक सलाहाकर रहे और उन्हें कर कटौती और सुधारों को लेकर बेहतरीन काम किया है।”
ट्रंप ने कहा, “उन जैसा प्रतिभाशाली शख्स आसानी से नहीं मिलता। मैं अमेरिकी लोगों के लिए उनके काम के प्रति समर्पण के लिए आभार व्यक्त करता हूं।”
–आईएएनएस
और भी हैं
भारत-गुयाना के बीच गर्मजोशी भरे रिश्ते, ‘डेमोक्रेसी फर्स्ट, ह्यूमैनिटी फर्स्ट’ वैश्विक समस्याओं का समाधान : पीएम मोदी
पाकिस्तान में भीषण आतंकी हमला, यात्री वाहनों को बनाया निशाना, 38 की मौत, 11 घायल
जर्मनी में 3.2 मिलियन बुजुर्गों पर बढ़ा गरीबी का खतरा