वॉशिंगटन: व्हाइट हाउस ने कहा है कि फिलहाल अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके नवनिर्वाचित रूसी समकक्ष व्लादीमिर पुतिन की मुलाकात की कोई विशेष योजना नहीं है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, व्हाइट हाउस का यह बयान मंगलवार को ट्रंप के इस दावे के कुछ घंटों बाद आया है कि वह निकट भविष्य में पुतिन से मुलाकात कर सकते हैं।
व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव सारा सैंडर्स ने कहा, “फिलहाल इसकी कोई विशेष योजना नहीं है।”
उन्होंने कहा, “लेकिन हम रूस के साथ बातचीत जारी रखना चाहते हैं और हमारे साझा हितों के बारे में वार्ता करते रहने के इच्छुक हैं।”
ट्रंप ने व्हाइट हाउस में सऊदी के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान अल सउद के साथ अपनी मुलाकात से पहले संवाददाताओं से कहा था कि उनकी पुतिन से टेलीफोन पर वार्ता हुई है जिसका संबंध उनके बीच संभावित मुलाकात से है।
ट्रंप ने कहा कि वे वॉशिंगटन और मॉस्को के बीच हथियारों की दौड़ और साथ ही यूक्रेन, सीरिया और कोरियाई प्रायद्वीप समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा कर सकते हैं।
ट्रंप ने साथ ही कहा कि उन्होंने पुतिन के फिर से राष्ट्रपति निर्वाचित होने पर बधाई भी दी।
–आईएएनएस
और भी हैं
यूएस डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी के प्रमुख मस्क अमेरिकी सरकार में फिजूल खर्च में करेंगे कटौती : मार्क मोबियस
पूर्व सैनिक और टीवी होस्ट को डोनाल्ड ट्रंप ने बनाया अमेरिका का अगला रक्षा मंत्री
ट्रंप ने अपने प्रशासन के दरवाजे हेली के लिए किए बंद लेकिन इस भारतीय अमेरिकी को मिल सकती है अहम जिम्मेदारी