तेहरान। ईरान के राष्ट्रपति का कहना है कि अमेरिका द्वारा मुस्लिम बहुल सात देशों के नागरिकों के देश में प्रवेश पर प्रतिबंध का फैसला दर्शाता है कि ट्रंप वैश्विक राजनीति में नौसिखिए हैं।
समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, हसन रूहानी ने बुधवार को अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी दिवस पर एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि दूसरे देशों के नागरिकों को वीजा देने से रोक लगाने का काम नौसिखिए करते हैं।
रूहानी के मुताबिक, “ये वैश्विक राजनीति में नए हैं। ये लोग दूसरी दुनिया में थे और अब ये राजनीति की दुनिया में आ गए हैं और इस नए माहौल में अब वे खुद को और अन्य को नुकसान पहुंचा रहे हैं।”
रूहानी के विचार में डोनाल्ड ट्रंप के इस प्रतिबंध के फैसले से अमेरिका के पाखंड का पता चलता है।
उन्होंने कहा कि ट्रंप के इस कदम से अमेरिका का पाखंड सबके सामने आ गया है और इससे यह पता चल गया है कि उनके दिलों में क्या है?
गौरतलब है कि ट्रंप ने इराक, ईरान, सीरिया, लीबिया, सूडान, यमन और सोमालिया के नागरिकों को तीन महीने के लिए वीजा या शरण दिए जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है।
(आईएएनएस)
और भी हैं
यूएस डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी के प्रमुख मस्क अमेरिकी सरकार में फिजूल खर्च में करेंगे कटौती : मार्क मोबियस
पूर्व सैनिक और टीवी होस्ट को डोनाल्ड ट्रंप ने बनाया अमेरिका का अगला रक्षा मंत्री
ट्रंप ने अपने प्रशासन के दरवाजे हेली के लिए किए बंद लेकिन इस भारतीय अमेरिकी को मिल सकती है अहम जिम्मेदारी