ट्रैक्टर की सीट के बराबर ही साइज है रतनजीत पाटिल का । पैर नहीं पहुंचते ब्रेक तक, ट्रैक्टर चलाने में पूरे जिस्म को कसरत करनी पड़ती है सीट और उसके आस पास लेकिन लड़का अपनी धुन का पक्का है। ट्रैक्टर से इतना तगड़ा वाला इश्क है कि उससे खेत जोतने का काम नहीं लेता। सर्कस दिखाने और स्टंट करने का काम करता है।
10 साल के रतन पढ़ते हैं छठवीं क्लास में । बताते हैं कि बचपन से ही ट्रैक्टर नचाने का शौक है। LKG में थे तभी एक दिन धीरे धीरे टहलाने लगे ट्रैक्टर और अब ट्रेक्टर को खिलोने की तरह नचाते हैं ।
विडियो देखे नीचे
तो है न कमाल का यह लड़का ।
और भी हैं
सारी टेंशन को दूर करेगी: मेरे हसबैंड की बीवी
सैफ मामले को लेकर उठे विवाद के बीच करीना कपूर ने सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीर
अमेजन एम एक्स से शुरू कीजिए प्यार के प्रोफेसर से लव सीखना