ट्रैक्टर की सीट के बराबर ही साइज है रतनजीत पाटिल का । पैर नहीं पहुंचते ब्रेक तक, ट्रैक्टर चलाने में पूरे जिस्म को कसरत करनी पड़ती है सीट और उसके आस पास लेकिन लड़का अपनी धुन का पक्का है। ट्रैक्टर से इतना तगड़ा वाला इश्क है कि उससे खेत जोतने का काम नहीं लेता। सर्कस दिखाने और स्टंट करने का काम करता है।
10 साल के रतन पढ़ते हैं छठवीं क्लास में । बताते हैं कि बचपन से ही ट्रैक्टर नचाने का शौक है। LKG में थे तभी एक दिन धीरे धीरे टहलाने लगे ट्रैक्टर और अब ट्रेक्टर को खिलोने की तरह नचाते हैं ।
विडियो देखे नीचे
तो है न कमाल का यह लड़का ।
और भी हैं
सुप्रीम कोर्ट एवं दिल्ली हाईकोर्ट के न्यायाधीश, सॉलिसिटर जनरल्स, और केंद्र सरकार के वरिष्ठ अधिवक्ताओं सहित 1000 से अधिक अधिवक्ता विनीत धांडा द्वारा आयोजित केसरी चैप्टर 2 की ऐतिहासिक स्क्रीनिंग में पहुंचे
चरण सिंह सपरा द्वारा आयोजित बैसाखी की रात – पंजाबी आइकन अवार्ड्स 2025 ने मुंबई को बेजोड़ चमक, वैभव और पंजाबी भावना से जगमगा दिया
फिल्म ‘जाट’ का प्रमोशन करने दिल्ली पहुंचे सनी देओल, रणदीप हुड्डा और विनीत कुमार सिंह