मैड्रिड। अमेरिका की दिग्गज महिला टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स एक वर्ष बाद महिला टेनिस संघ (डब्ल्यूटीए) रैंकिंग में शीर्ष पर वापसी करने के एक सप्ताह बाद सोमवार को जारी ताजा रैंकिंग में शीर्ष पर कायम हैं।
समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, पिछले सप्ताह साल का पहला ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट आस्ट्रेलियन ओपन जीतने के बाद सेरेना ने जर्मनी की एंजेलिक केर्बर को हटा कर फिर से रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल किया था।
डब्ल्यूटीए रैंकिंग में सोमवार को शीर्ष-10 में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
सेरेना के अब 7,780 रेटिंग अंक हो गए हैं। पिछले सप्ताह दूसरे स्थान पर खिसकने वाली केर्बर के 7,115 अंक हैं।
चेक गणराज्य की कैरोलिना प्लिसकोवा 5,270 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं। रोमानिया की सिमोना हालेप को चौथा स्थान हासिल हुआ है।
स्लोवाकिया की डोमिनिका सिबुल्कोवा 5,070 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर हैं। पोलैंड की एग्निएस्का रादवांस्का और स्पेन की गार्बिने मुगुरुजा को क्रमश: छठा और सातवां स्थान मिला है।
पूर्व नंबर दो रूस की स्वेतलाना कुजनेत्सोवा को आठवां स्थान हासिल हुआ है। अमेरिका की ही मैडिसन कीज नौवें और आस्ट्रेलिया की योहाना कोंटा 10वें स्थान पर हैं।
–आईएएनएस
और भी हैं
पीवी सिंधु, किरण जॉर्ज, सात्विक-चिराग क्वार्टर फाइनल में
महिला टी20 विश्व कप : भारत ने अहम मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 151 पर रोका
तीसरा टी20 : भारत ने 133 रन की धमाकेदार जीत के साथ किया बांग्लादेश का क्लीन स्वीप