✅ Janmat Samachar.com© provides latest news from India and the world. Get latest headlines from Viral,Entertainment, Khaas khabar, Fact Check, Entertainment.

डालमिया उद्योग 3000 करोड़, महान एनर्जन लिमिटेड 2500 करोड़, अल्ट्राटेक सीमेंट 3000 करोड़ तथा पतंजलि आयुर्वेद 1000 करोड़ रूपये का करेगा निवेश

दिल्ली, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि की श्रृंखलाबद्ध आयोजित की जा रही रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव प्रदेश के विकास का यज्ञ है। इसमें शामिल हो रहे उद्योगपतियों और निवेशकों के सहयोग से उपलब्ध संसाधनों का बेहतर उपयोग कर प्रदेश को हीरे की तरह तराशेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेश में उद्योग समूहों का स्वागत है, यदि कोई बड़ा उद्योग स्थापित किया जाता है तो राज्य सरकार अपनी नीतियों में आवश्यक बदलाव करने के लिए भी तत्पर रहेगी। देश की अर्थ-व्यवस्था को निरंतर अग्रगामी बनाए रखने की प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की मंशानुसार प्रदेश में औद्योगिक निवेश और गतिविधियों को प्रोत्साहित करने के लिए राज्य सरकार द्वारा रीजनल इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव जैसे आयोजन निरंतर किए जाएंगे।  मुख्यमंत्री डॉ. यादव बुधवार को रीवा में ‘वाइब्रेंट विध्य’ रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव को संबोधित कर रहे थे।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने रीवा में 66 करोड़ 71 लाख रुपए की लागत से बनने वाले आईटी पार्क का वर्चुअल भूमि-पूजन किया। मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि रीवा संभाग में उद्योगों को प्रोत्साहित करने और एक्सपोर्ट बढ़ाने के लिए कटनी और सिंगरौली में इनलेंड कंटेनर डिपो का निर्माण किया जाएगा। यहां मल्टी-मॉडल लॉजिस्टिक पार्क भी विकसित होंगे। मऊगंज और मैहर में एमएसएमई का नया इंडस्ट्रियल एरिया विकसित किया जाएगा।

निवेश प्रस्ताव 

कॉन्क्लेव में डालमिया सीमेंट के महाप्रबंधक श्री पुनीत डालमिया ने कहा कि विंध्य में डालमिया उद्योग चार लाख टन उत्पादन क्षमता का सीमेंट प्लांट लगाने जा रहा है। इसमें करोड़ 3000 रुपए का निवेश होगा। पतंजलि आयुर्वेद के महाप्रबंधक आचार्य बालकृष्ण ने वेलनेस एवं फूड प्रोसेसिंग क्षेत्र में रूपये 1000 करोड़ के निवेश का प्रस्ताव दिया है। अल्ट्राटेक सीमेंट ने मैहर में रूपये 3000 करोड़ की सीमेंट इकाई लगाने की घोषणा की है। ऋत्विक प्रोजैक्ट्स प्रा. लि. द्वारा पन्ना में नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में रूपये 4000 करोड़ का निवेश किया जायेगा। अदानी समूह के महान एनर्जन लिमिटेड सिगरौली कोल ब्लाक में रूपये 2500 करोड़ का निवेश करने को इच्छुक है। ‘वाइब्रेंट विंध्य’ रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में कुल रूपये 31000 करोड़ के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं, जिससे 28 हजार लोगों को रोजगार मिलना प्रस्तावित है।

About Author