नई दिल्ली | दिल्ली पुलिस ने एक अंतर्राज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है जो दिल्ली, यूपी, बिहार और एनसीआर से लक्जरी कारों की चोरी करता है। पुलिस ने उनके पास से छह लग्जरी एसयूवी, डिजिटल लॉक तोड़ने वाले उपकरण, बड़ी संख्या में डुप्लीकेट चाबियां, कार के ताले और विभिन्न कारों के इंजन कंट्रोल मॉड्यूल (ईसीएम) बरामद किए हैं।
आरोपियों की पहचान मो.साजिद, सोनू, आकाश और मुन्ना खान के रूप में हुई है। इन सभी आरोपियों का अपराधिक इतिहास रहा है, वहीं साजिद पर तो बिहार में ही 15 मामले दर्ज हैं।
नई दिल्ली के छतरपुर एन्क्लेव से एक स्कॉर्पियो कार चोरी होने के बाद पुलिस टीम को एक लीड मिली थी। इसके बाद जांच के दौरान मैदानगढ़ी पुलिस स्टेशन से आई टीम ने आस-पास के स्थानों के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला तो पता चला कि एक ऑटो में दो-तीन लोग आए और उन्होंने कार ब्रेकिंग टूल्स का इस्तेमाल करके मिनटों में गाड़ी चुरा ली।
टेक्निकल सर्विलांस से ऑटो चालक का पता चल गया और पूछताछ में उसने अपने साथियों साजिद और सोनू के नामों का खुलासा किया।
फिर पुलिस ने साजिद और सोनू दोनों को गिरफ्तार कर लिया और उनके पास से चोरी की गईं 6 कारें (1 ब्रीजा और 4 स्कॉर्पियो) और बड़ी संख्या में डिजिटल लॉक तोड़ने वाले टूल्स समेत कई मास्टर की, डिजिटल टैब, कार लॉक और इंजन कंट्रोल मॉड्यूल जब्त किए।
डीसीपी साउथ अतुल ठाकुर ने कहा, “पूछताछ में पता चला है कि आरोपी बिहार में लोगों की मांग के आधार पर कार चोरी करते थे। उन्होंने बताया है कि कुछ अन्य लोग भी इस अपराध में शामिल थे।”
–आईएएनएस
और भी हैं
दिल्ली सरकार ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत सफल सैन्य कार्रवाई पर सशस्त्र बलों की सराहना की
गाजियाबाद : हवाई हमले का मॉक ड्रिल आयोजित कर बच्चों को दी गई जागरूकता की अहम जानकारी
“स्वच्छ दिल्ली, दिल्ली के हर नागरिक का अधिकार है”: रेखा गुप्ता, मुख्यमंत्री, दिल्ली