ओम कुमार, नई दिल्ली। गुरमीत राम रहीम के डेरे सिरसा में आज दूसरे दिन भी सर्च ओपरेशन जोरों पर चल रहा है सर्च ओपरेशन के दौरान डेरे के अंदर विस्फोटक बनाने की अवैध फैक्ट्री मिली है पुलिस सूत्रों के मुताबिक फैक्ट्री से 82 पेटी विस्फोटक बरामद किये गये है पुलिस नें बताया कि ये शादी,पार्टी में चलाने वाले पटाखे है पर फॉरेंसिंक विभाग की टीम इसकी जांच कर रही है ।
आज डेरे परिसर के अंदर जमीन की खुदाई जारी है डेरे में सर्च ओपरेशन से कई चौंकाने वाले राज सामने आ रहे हैं पहले दिन डेरे से 5 लोगों को आजाद कराया गया था, जिनमें 2 नाबालिग हैं इनमें से एक लड़का कैथल और दूसरा उत्तर प्रदेश का है दोनों लड़कों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उन्हे जिला बाल सुरक्षा अधिकारी को सौंप दिया गया ।
फॉरेंसिंक टीम ने उस गुफा का भी दौरा किया,जहाँ राम रहीम ने दो महिलाओं के साथ रेप को अंजाम दिया था,सर्च ओपरेशन के दौरान कैश भी बडी मात्रा में बरामद हुआ है, कई लेपटोप, हार्ड डिस्क भी बरामद हुई है डेरे के कई अनुयायियो नें बताया की इस गुफा में गुरमीत राम रहीम और उसके बेहद करीबी लोगों के अलावा किसी ओर को गुफा के अंदर जाने की अनुमति नहीं थी ।
और भी हैं
बुलडोजर का इतिहास : निर्माण से लेकर तोड़फोड़ की मशीन बनने तक की यात्रा
वेश्यालय से भीख मांगकर मां दुर्गा की प्रतिमा बनाने के लिए लाई जाती है मिट्टी, जानें इसके पीछे की कहानी
हिंदी दिवस: क्या हिंदी सिर्फ बोलचाल की भाषा बची है?