चेन्नई: तमिलनाडु के चेन्नई, कांचीपुरम, तिरुवल्लुर, पुडुकोट्टई और नागपट्टनम जिलों में लगातार बारिश की वजह से शुक्रवार को स्कूल और कॉलेज बंद हैं।
मौसम विभाग ने राज्य के तटीय इलाकों में और ज्यादा बारिश होने की आशंका जताई है।
जिला प्रशासन ने भारी बारिश से हुए जलभराव की वजह से शैक्षणिक संस्थाओं को बंद रखने के निर्देश दिए हैं।
चेन्नई में गुरुवार शाम से ही बारिश हो रही है, जो शुक्रवार सुबह तक जारी रही। शहर के कुछ स्थान जलमग्न हो गए हैं और यातायात भी प्रभावित हुआ है।
एहतियात के तौर पर शहर में गुरुवार को बिजली आपूर्ति बंद कर दी गई थी, जो शुक्रवार को फिर से बहाल हुई।
सीवर लाइन जाम होने से दक्षिणी चेन्नई के कई घरों में गंदा पानी घुसने लगा।
मयलापुर के निवासी आर.राघवन ने कहा,” पिछले कुछ महीनों से मुख्य सीवर लाइनें जाम पड़ी हुई हैं। बारिश शुरू होने से पहले इनकी सफाई को लेकर कई बार शिकायतें करने के बावजूद अधिकारियों ने कोई कार्यवाही नहीं की।”
हालांकि, बारिश की वजह से दूध आपूर्ति पर कोई असर नहीं पड़ा है।
–आईएएनएस
और भी हैं
दिल्ली : जेपी नड्डा ने आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर की समीक्षा बैठक
सीमा पर जवान और खेतों में किसान दोनों तैयार, देश में अन्न की कोई कमी नहीं : शिवराज सिंह चौहान
शहीद मोहन नाथ गोस्वामी की पत्नी हुईं भावुक, ‘सिंदूर का बदला लिया’