चेन्नई: तमिलनाडु के चेन्नई, कांचीपुरम, तिरुवल्लुर, पुडुकोट्टई और नागपट्टनम जिलों में लगातार बारिश की वजह से शुक्रवार को स्कूल और कॉलेज बंद हैं।
मौसम विभाग ने राज्य के तटीय इलाकों में और ज्यादा बारिश होने की आशंका जताई है।
जिला प्रशासन ने भारी बारिश से हुए जलभराव की वजह से शैक्षणिक संस्थाओं को बंद रखने के निर्देश दिए हैं।
चेन्नई में गुरुवार शाम से ही बारिश हो रही है, जो शुक्रवार सुबह तक जारी रही। शहर के कुछ स्थान जलमग्न हो गए हैं और यातायात भी प्रभावित हुआ है।
एहतियात के तौर पर शहर में गुरुवार को बिजली आपूर्ति बंद कर दी गई थी, जो शुक्रवार को फिर से बहाल हुई।
सीवर लाइन जाम होने से दक्षिणी चेन्नई के कई घरों में गंदा पानी घुसने लगा।
मयलापुर के निवासी आर.राघवन ने कहा,” पिछले कुछ महीनों से मुख्य सीवर लाइनें जाम पड़ी हुई हैं। बारिश शुरू होने से पहले इनकी सफाई को लेकर कई बार शिकायतें करने के बावजूद अधिकारियों ने कोई कार्यवाही नहीं की।”
हालांकि, बारिश की वजह से दूध आपूर्ति पर कोई असर नहीं पड़ा है।
–आईएएनएस
और भी हैं
रॉन्ग साइड चलने वाले वाहनों के खिलाफ विशेष कार्रवाई की जाएगी : लक्ष्मी सिंह
जस्टिस संजीव खन्ना बने भारत के 51वें मुख्य न्यायाधीश
मुस्लिम महिलाओं और शिया धर्मगुरु ने वक्फ बिल का किया समर्थन