तुर्की सीरियल काफी हिट
Ertugrul Gazi नाम से फेम कमाने वाला तुर्की सीरियल काफी हिट माना गया है। इसको पसंद करने वाले लोग भारत में भी पाए गए है। लोगों ने इस सीरियल की काफी सहराना की है। इतना ही नहीं मुस्लिम बहुल राज्य कश्मीर में इस सीरियल की लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि कश्मीरी अपने नवजात के नाम ‘अरतुगरुल’ (ertugrul ) रख रहे है। जिसने उसमानी सल्तनत की नीव रखी थी।
आउटलुक में प्रकाशित एक रिपोर्ट में, डॉ सुहैल नाइक सलाहकार बाल रोग विशेषज्ञ के हवाले से कहा गया, “मेरे विभाग में Ertugrul अक्सर सामने आने वाला नाम है। सर्दियों के दौरान कश्मीर में Ertugrul टोपियां ट्रेंड कर रही थीं, लेकिन उस समय मैं फैशन के इस आधार को समझ नहीं पाया। लेकिन अब मैंने भी इसे देखना शुरू कर दिया और मुझे एहसास हुआ कि क्या हो रहा है। ”
और भी हैं
राहुल मित्रा के ‘टेडएक्स टॉक’ ने जीता लोगों का दिल
ग्रैमी पुरस्कार विजेता रिकी केज ने हमारे भारतीय राष्ट्रगान का स्मारकीय संस्करण बनाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया
फौदा’ अभिनेता त्सही हलेवी ने इजराइल में निर्माता राहुल मित्रा के लिए शाहरुख खान का गाना ‘तुझे देखा तो…’ गाया