नीता- मुकेश की लव स्टोरी
भारत में विवाह को लेकर कई सारे रीती-रिवाज हैं, जिनके अपने-अपने मायने होते हैं, वैसे विवाह एक बेहद अनोखा रिश्ता होता है क्योंकि इस दौरान वर और वधू एक-दूसरे के साथ जीवन भर साथ जीने और मरने की कसमें खाते हैं। कुछ ऐसा ही प्यारा सा रिश्ता मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) और नीता अंबानी (Nita Ambani) के बीच भी है।
कार रेड सिग्नल पर रोक किया था प्रपोज
ऐसे में आज हम आपको उनकी लव स्टोरी से लेकर शादी तक की कुछ दिलचस्प बातें बताने वाले हैं। दोनों की लव स्टोरी की बात करें तो बड़े बेटे मुकेश के लिए धीरुभाई अंबानी ने ही सुशील और सुंदर बीवी ढूंढी थी। दरअसल धीरूभाई अंबानी को नीता बहुत पसंद थीं। ऐसे में उन्होंने सोच लिया थी कि नीता ही उनके घर की बहू बनेंगी। इसलिए मुकेश और नीता की मुलाकात फिक्स की गई। दोनों पहली बार एक कार में मिले। एक बार नीता और मुकेश कार से कहीं जा रहे थे। उसी समय मुकेश ने नीता से पूछा- क्या तुम मुझसे शादी करोगी? कार रेड सिग्नल पर रुकी हुई थी।
नीता ने शादी के लिए किया था हां
यही नहीं, इसके बाद मुकेश ने नीता से ये भी कहा था कि मैं ये कार तब तक आगे नहीं बढ़ाऊंगा जब तक तुम जवाब नहीं देती। पीछे की सारी गाडि़यां हॉर्न पर हॉर्न बजाए जा रही थीं लेकिन मुकेश अंबानी, नीता के जवाब का इंतजार कर रहे थे। नीता ने कुछ देर बाद मुकेश अंबानी को हां बोला और तब मुकेश ने कार आगे बढ़वाई। इसके बाद नीता ने मुकेश से पूछा कि अगर मैं ना कहती तो क्या तुम मुझे कार से उतार देते। तब मुकेश ने कहा, ‘नहीं, मैं ऐसा कभी नहीं करता । मैं तुम्हें घर छोड़कर आता।’ ऐसे में दोनों का रिश्ता आगे बढ़ गया और फिर दोनों हमेशा-हमेशा के लिए शादी के पवित्र बंधन में बंध गए। मालूम हो, जब दोनों की शादी हुई थी, तब मुकेश 21 साल के थे और नीता 20 साल की
फिलहाल, आज मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की शादी को 35 साल हो गए है । वहीं उन्होंने अपने बेटे-बेटी की शादी भी बड़ी धूम-धाम से की है
और भी हैं
मध्य प्रदेश के साथ जापान मिलकर करेगा कई क्षेत्रों में काम : मोहन यादव
दिल्ली चुनाव : अमित शाह ने ‘संकल्प पत्र पार्ट-3’ जारी किया, दिल्ली को विकसित करने के कई बड़े वादे
भाजपा को दिल्ली में पांच साल और काटना पड़ेगा वनवास : पवन खेड़ा