अगरतला: त्रिपुरा में शुक्रवार को मुख्यमंत्री बिप्लव कुमार देव की अगुवाई में भारतीय जनता पार्टी ने अपनी सहयोगी इंडिजनस पीपुल्स फ्रंट आफ त्रिपुरा (आईपीएफटी) के साथ सत्ता संभाली। इससे पहले यहां 25 वर्षो तक माणिक सरकार की अगुवाई वाले वाम मोर्चे का शासन था। राज्यपाल तथागत राय ने 48 वर्षीय देब को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। उनके अलावा उप मुख्यमंत्री जिश्नु देव बर्मन, आईपीएफटी के नरेंद्र चंद्र देबबरमा, रतन लाल नाथ, सुदीप राय बर्मन, प्राणजीत सिंह राय, मनोज कांति देब, मेवार कुमा जमातिया (आईपीएफटी) और सनतना चकमा ने भी पद एवं गोपनीयता की शपथ ली।
असम राइफल्स ग्राउंड में आयोजित इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, गृह मंत्री राजनाथ सिंह, पूर्व उप प्रधानमंत्री एल.के. आडवाणी, पूर्व केंद्रीय मंत्री मुरली मनोहर जोशी और भाजपानीत राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल हुए।
–आईएएनएस
और भी हैं
दिल्ली चुनाव : नई दिल्ली सीट से केजरीवाल को अन्ना आंदोलन के उनके साथी देंगे चुनौती
‘दिल्ली में फिर बनेगी केजरीवाल की सरकार’ : गोपाल राय
दिल्ली चुनाव 2025 : भाजपा ने जारी की चौथी लिस्ट, ग्रेटर कैलाश से सौरभ भारद्वाज के खिलाफ शिखा राय को उतारा