अगरतला : त्रिपुरा की 60 सदस्यीय विधानसभा सीटों में से 59 के लिए शनिवार को कड़ी सुरक्षा एवं व्यवस्था के लिए मतगणना शुरू हो गई है। अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी तपस रॉय ने आईएएनएस को बताया कि तीन स्तरीय सुरक्षा के तहत मतगणना की प्रक्रिया शुरू की गई है। यहां चुनाव 18 फरवरी को हुए थे।
राज्य के 20 स्थानों में 59 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं।
रॉय ने कहा, “किसी भी तरह की अप्रिय घटना से निपटने के लिए भारी संख्या में अर्धसैनिक बलों की टुकड़ियां औ सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है।”
उन्होंने बताया कि प्रत्येक मतगणना स्थल पर मेटेल डिटेक्टर और छह सीसीटीवी लगाए गए हैं जबकि पूरी मतगणना प्रक्रिया की वीडियो रिकॉर्डिग के इंतजाम भी किए गए हैं।
निर्वाचन आयोग ने मतगणना प्रक्रिया पर नजर रखने के लिए 47 सामान्य पर्यवेक्षक और आठ पुलिस पर्यवेक्षकों को नियुक्त किया है।
राज्य में सत्तारूढ़ मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा), भाकपा, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), कांग्रेस और निर्दलीयों सहित कुल 290 उम्मीदवार चुनावी मैदान में आमने-सामने हैं। इनमें कुल 23 महिलाएं भी हैं।
माकपा के उम्मीदवार के निधन के बाद चारीलाम में 12 मार्च को मतदान होगा।
–आईएएनएस
और भी हैं
महाकुंभ में किन्नर अखाड़ा बना आकर्षण का केंद्र
केंद्रीय कर्मचारी अब तेजस, वंदे भारत और हमसफर जैसी ट्रेनों में भी कर पाएंगे एलटीसी का इस्तेमाल
मप्र की शहडोल रीजनल इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव में आए 32 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव